गाँव की बेटी योजना 2024 क्या है? बेटियों को मिलेगी प्रतिमाह 500 रुपये की छात्रवृत्ति

भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नयी नयी योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इन सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराना अर्थात उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। देश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की सोच मे मध्यप्रदेश सरकार ने एक और योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है गाँव की बेटी योजना। इस योजना की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटियों के सपनों को उड़ान मिलेगी। यह योजना न केवल बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने में सहायता करेगी, बल्कि शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करनी होगी, जिसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से गाँव की बेटी योजना से जुड़ी सारी जानकारी जैसे इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि बताने जा रहे हैं।

गाँव की बेटी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 01 जून 2005 में की गई थी। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र मे निवास कर रहे बेटियों को छात्रावृति प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को 500 रुपये की सहायता राशि 10 महीने तक लगातार प्रदान की जाएगी। यह राशि बेटियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। कुल मिलाकर 10 महीने में 5000 रुपये की राशि गांव की बेटियों को पढ़ने के लिए दी जाएगी अर्थात सहायता राशि जो सरकार के द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगी।

योजना का नामगाँव की बेटी Scholarship योजना 2024
राज्यमध्य प्रदेश
योजना का उद्देश्यगाँव की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीमध्य प्रदेश गाँव के बेटियाँ
छात्रवृत्ति राशि500 रुपये प्रतिमाह 10 महीने के लिए
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.scholarshipportal.mp.nic.in

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी गाँव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सके।

  • गाँव की बेटी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कि गयी है।
  • इस योजना के तहत छात्राओं को प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत छात्राओं को कौशल विकास कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे उन्हें रोजगार के अवसरों में वृद्धि प्राप्त होगी।
  • यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को सशक्त बनाने में मदद करेगी। इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा।

गाँव की बेटी योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए :

  • आवेदनकर्ता का मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदिका के पास ग्रामीण क्षेत्र की निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं ही इस योजना का पात्र होंगी।
  • 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की छात्राएं ही इस योजना का पात्र होंगी।
  • आवेदिका किसी भी सरकारी नौकरी वाले परिवार से नहीं होनी चाहिए।
  • पहले से किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाली छात्राएं इस योजना का पात्र नहीं होंगी।
  • आवेदनकर्ता छात्रा का आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक का विवरण
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता छात्रा के परिवार की आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदिका का जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

गाँव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करे:

  1. सबसे पहले गांव की बेटी स्कॉलरशिप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब होमपेज पर आने के बाद आपको Online Schemes On The Portal के सेक्शन मे Schemes Of Higher Education Dept. का विकल्प मिलेगा।
  3. अब आपको इसमे से Registration(Old/New) for Gaon Ki Beti Yojna 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको नया एप्लिकेंट आवेदन करें/ New के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  5. उसके बाद आपके सामने खुले पेज मे अपना Samagra Id को दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक कर दे।
  6. क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form आएगा, जिसमे मांगे गए सभी जानकारी को आप सही-सही भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  7. अपना Registration पूरा करने के बाद, इसके Login पेज पर आ जाना है, और वहाँ पर Login Details भर कर लॉगिन कर लेना है।
  8. लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Gaon Ki Beti Yojana Form 2024 आएगा।
  9. अब आपको इस गांव की बेटी योजना फॉर्म 2024 मे मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भर देन है।
  10. सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर देंगे।
  11. उसके बाद आप Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन को सफल कर लेंगे।
  12. अंत मे आप इसके आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट जरूर ले ले ताकि आप इसमे दिए गए आवेदन की स्तिथि देखने के लिए Application Number को सुरक्षित रख सके।

1. गाँव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

गाँव की बेटी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है अर्थात बेटियों को

2. गाँव की बेटी योजना की शुरुआत किसने की?

गाँव की बेटी योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की गई है।

3. गाँव की बेटी योजना के पात्र कौन हैं?

गाँव की बेटी योजना के पात्र मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की बेटियाँ है।

Leave a Comment