PM Kisan Tractor Yojana 2024 : मिलेगा 4WD ट्रैक्टर पर 5 lakh की सब्सिडी

भारत सरकार देश के किसानों के कल्याण और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करती आ रही है। जैसा कि किसान भारतीय कृषि क्षेत्र की रीढ़ है, उन्हें खेती संबंधित उपकरण की बेहद ही आवश्यक होती हैं। यही कारण है, कि सरकार समय-समय पर किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती हैं, जिससे किसानों को खेती करने में सहायता मिले और उनकी आय में वृद्धि हो। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना एक ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कर रही है।

वह सभी किसान जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं अर्थात इस योजना से जुड़ी सब्सिडी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से PM Kisan Tractor Yojana से जुड़ी सारी जानकारी जैसे योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि बताने जा रहे हैं।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 क्या है?

PM Kisan Tractor Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 2wd ट्रैक्टर, 4wd ट्रैक्टर इत्यादि प्रकार के ट्रैक्टर पर 50% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की सहायता से जो गरीब किसान महंगे ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते थे, वे अब आधी कीमत पर खरीद सकेंगे। सरकार सब्सिडी की रकम सीधे आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगी। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह सरकार द्वारा शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के बारे में संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामपीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024
शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यकिसानो को ट्रैक्टर की खरीद के पर सब्सिडी प्राप्त कराना
लाभार्थीदेश के किसान
आवेदन प्रकियाऑनलाइन

PM Kisan Tractor Yojana 2024 का उद्देश्य

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर सब्सिडी उपलब्ध कराना है। जिससे कि वह अपने खेतों में जुताई का काम अच्छे से कर सके और उनके आय में वृद्धि हो सके। पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत किसानों को अच्छी उपज करने के लिए प्रेरित किया गया है। साथ ही सब्सिडी उपलब्ध कराने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया गया है।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए की गई है।
  • इस योजना में किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
  • ट्रैक्टर के माध्यम से खेतों में काम करने की वजह से किसानों के समय की बचत होती है वहीं उनकी आय में भी वृद्धि होती है।
  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत महिला किसान भी आवेदन कर सकती है।
  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत 2WD और 4WD के ट्रैक्टर्स पर 50% की सब्सिडी प्राप्त होगी।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 की पात्रता

  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला किसान भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान पहले से ही कृषि अनुदान योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर की सब्सिडी का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
  • 18 से 60 वर्ष के किसान ही इस योजना का पात्र होंगे।
  • आवेदक का लघु या सीमांत किसान होना आवश्यक है।
  • ट्रैक्टर के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास स्वयं की खेती योग्य भूमि होना जरूरी है।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का निवास प्रमाण पत्र
  •  आवेदक किसान के भूमि से संबंधित दस्तावेज
  • आवेदक किसान का ड्राइविंग लाइसेंस
  •  आवेदक किसान का बैंक खाता विवरण
  •  किसान का जाति प्रमाण पत्र
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान के जमीन के खसरा खतौनी नंबर

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करे :

  • PM Kisan Tractor Yojana के अंतर्गत किसान को आवेदन करने के लिए संबंधित राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा(जो नीचे उपलब्ध है)
  • अब शीर्ष बार पर उपलब्ध फार्मर सिटीजन लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, एक लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा जिसमें अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
  • अब पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024 डायरेक्ट लिंक देखें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें अपनी व्यक्तिगत और भूमि संबंधी जानकारी दर्ज करें
  • दस्तावेजों को सही ढंग से अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2024 में आपका ऑनलाइन पंजीकरण सफल है।
  • आवेदन पत्र को सहेजें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

PM Kisan Tractor Yojana 2024 के आवेदन के लिए राज्यवार लिंक

राज्य का नामडायरेक्ट link
अण्डमान और निकोबारयहां आवेदन करें
आंध्र प्रदेशयहां आवेदन करें
अरुणाचल प्रदेशयहां आवेदन करें
असमयहां आवेदन करें
बिहारयहां आवेदन करें
चंडीगढ़यहां आवेदन करें
छत्तीसगढयहां आवेदन करें
दादरा-नगर हवेलीऑफलाइन आवेदन
दमन और दीवऑफ़लाइन आवेदन (सीएससी केंद्र)
दिल्लीयहां आवेदन करें
गोवायहां आवेदन करें
गुजरातयहां आवेदन करें
हरयाणायहां आवेदन करें
हिमाचल प्रदेशयहां आवेदन करें
जम्मू एवं कश्मीरयहां आवेदन करें
झारखंडयहां आवेदन करें
कर्नाटकयहां आवेदन करें
केरलयहां आवेदन करें
मध्य प्रदेशयहां आवेदन करें
महाराष्ट्रयहां आवेदन करें
मणिपुरयहां आवेदन करें
मेघालययहां आवेदन करें
मिजोरमयहां आवेदन करें
नगालैंडयहां आवेदन करें
ओडिशायहां आवेदन करें
पांडिचेरीयहां आवेदन करें
पंजाबयहां आवेदन करें
राजस्थान Rajasthanयहां आवेदन करें
सिक्किमयहां आवेदन करें
तमिलनाडुयहां आवेदन करें
तेलंगानायहां आवेदन करें
त्रिपुरायहां आवेदन करें
उत्तराखंडयहां आवेदन करें
उतार प्रदेश।यहां आवेदन करें
पश्चिम बंगालयहां आवेदन करें

PM Kisan Tractor Yojana 2024 से जुड़े सवाल (FAQs)

1. PM Kisan Tractor Yojana की शुरुआत किसने की है?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है।

2. PM Kisan Tractor Yojana का उद्देश्य क्या है?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी प्रदान कराना है।

3. PM Kisan Tractor Yojana का लाभ किसको मिलेगा?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ देश के किसानों को मिलेगा।

4. PM Kisan Tractor Yojana के अंतर्गत किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी?

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50% की सब्सिडी मिलेगी।

Leave a Comment