SSC CPO SI परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करे

SSC CPO SI 2024 की परीक्षा 09 – 13 मई 2024 को होने वाली है। यदि आप SSC CPO SI की परीक्षा देने वाले हैं तो आप SSC CPO SI परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के स्तर को SSC CPO SI Previous Year Question Paper के माध्यम से समझ सकते हैं।आज के इस लेख में हम आपको SSC CPO SI परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र प्रदान करने जा रहे हैं।

SSC CPO SI परीक्षा के बारे में संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा संचालन निकायकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पोस्ट नामसीपीओ सब इंस्पेक्टर
रिक्ति4187
परीक्षा तिथि09 मई, 10 मई और 13 मई
आधिकारिक वेबसाइटwww.ssc.gov.in

SSC CPO SI परीक्षा पैटर्न

SSC CPO SI परीक्षा मे चार अलग-अलग चरण हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ, सीआईएसएफ आदि में विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पास करना होगा। एसएससी सीपीओ पेपर 1 एक वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र है। पेपर- II परीक्षा अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन टेस्ट है, जबकि पीईटी/पीएसटी टेस्ट उम्मीदवार की सहनशक्ति (चिकित्सा और शारीरिक शक्ति) की जांच के लिए आयोजित किया जाता है।

स्तर/चरणपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा का तरीका
प्रथम स्तरीयउद्देश्य बहुविकल्पीसीबीटी (ऑनलाइन)
पीईटी/पीएसटीदौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और शॉर्ट पुटशारीरिक परीक्षा
द्वितीय स्तरीयउद्देश्य बहुविकल्पीसीबीटी (ऑनलाइन)
डीएमईविस्तृत चिकित्सा परीक्षणऑफलाइन

SSC CPO SI पेपर-1 परीक्षा पैटर्न

  1. एसएससी सीपीओ पेपर 1 में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  2. प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
  3. SSC CPO 2024 पेपर 1 की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
सामान्य बुद्धि एवं तर्क50502 घंटे
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता5050
मात्रात्मक रूझान5050 
अंग्रेजी समझ5050
कुल200200

SSC CPO SI 2024 शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

SSC CPO SI पेपर 1 में उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। एसएससी सीपीओ पीएसटी और पीईटी का विवरण नीचे सारणीबद्ध किया गया है। 

एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी टेस्ट
वर्गऊंचाईछाती
अविस्तृतविस्तारित
पुरुष (सामान्य)1708085
पहाड़ी क्षेत्रों और जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व और सिक्किम के क्षेत्रों से संबंधित1658085
अनुसूचित जनजाति162.57782
महिला (सामान्य)157
पहाड़ी क्षेत्रों और जम्मू-कश्मीर, उत्तर पूर्व और सिक्किम के क्षेत्रों से संबंधित155
अनुसूचित जनजाति154

SSC CPO SI 2024 शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

पुरुष अभ्यर्थियों

  1. 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में
  2. 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़
  3. लंबी कूद: 5 अवसरों में 3.65 मीटर
  4. ऊंची कूद: 3 अवसरों में 1.2 मीटर
  5. शॉर्ट पुट 16 एलबीएस: 3 अवसरों में 4.5 मीटर

महिला अभ्यर्थी

  1. 18 सेकंड में 100 मीटर दौड़
  2. 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में
  3. लंबी कूद: 3 अवसरों में 2.7 मीटर या 9 फीट
  4. ऊंची कूद: 3 अवसरों में 0.9 मीटर या 3 फीट

SSC CPO SI पेपर 2 परीक्षा पैटर्न 2024

SSC CPO SI पेपर-2 के लिए पीईटी/पीएसटी टेस्ट आयोजित होने के बाद आयोजित किया जाएगा।

  • परीक्षा की कुल समय अवधि 120 मिनट यानी 2 घंटे है।
  • पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या 200 MCQ होगी और पेपर-2 के लिए अधिकतम अंक 200 होंगे
  • परीक्षा अंग्रेजी भाषा और समझ की होगी जो ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
एसएससी सीपीओ पेपर 2 परीक्षा पैटर्न 2024
विषयोंप्रश्नों की संख्यानिशानअवधि
अंग्रेजी भाषा और समझ2002002 घंटे

SSC CPO SI Previous Year Question Paper PDF Download Link

इस लेख में अब तक हमने आपको SSC CPO SI परीक्षा के बारे में बताया, अब हम आपको SSC CPO SI परीक्षा Previous Year Question Paper PDF प्रदान करने जा रहे हैं 

SSC CPO SI परीक्षा 2023 Exam paper

DateDownload Link
03rd October 2023Click Here
04th October 2023Click Here

SSC CPO SI परीक्षा 2022 Exam paper

DateDownload Link
09th November 2022Click Here
10th November 2022Click Here
11th November 2022Click Here

SSC CPO SI परीक्षा 2020 Exam paper

DateDownload Link
23rd November 2020Click Here

SSC CPO SI परीक्षा 2019 Exam paper

DateDownload Link
09th December 2019Click Here
13th December 2019Click Here

Leave a Comment