Balika Shiksha Protsahan Yojana : उत्तराखंड में 50 हजार छात्राओं को मिलेगी मुफ़्त साइकिल

Balika Shiksha Protsahan Yojana की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई है। जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में बेटियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए सरकार समय समय पर नयी योजनाओं की शुरुआत करती है। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना भी उन योजनाओं मे से एक हैं। उत्तराखंड सरकार ने राज्य मे बालिकाओं की शिक्षा को वढावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के जरिए प्रदेश की कन्याओं को फ्री मे साइकिल प्रदान की जाएगी | यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं अर्थात इस योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी जैसे इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि बताने जा रहे हैं।

Table of Contents

Balika Shiksha Protsahan Yojana क्या है?

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से 9वीं कक्षा मे प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। लाभार्थी छात्राओं के बैंक खाते में 2850 रूपए की सहायता राशि जमा की जाएगी ताकि छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे। Balika Shiksha Protsahan Yojana के अंतर्गत शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य की सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा सके, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 14 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई है। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड के जरिए किए जाएंगे।

Balika Shiksha Protsahan Yojana के बारे में संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामबालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
राज्यउत्तराखंड
योजना का उद्देश्यराज्य की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान करना
योजना का लाभ50,000 छात्राओं को मुफ्त साइकिल
लाभार्थीराज्य की 9वीं कक्षा की छात्राएं
आवेदन प्रकियाऑफलाइन

Balika Shiksha Protsahan Yojana का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना है और बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी, जिसकी सहायता से बालिकाएं समय से स्कूल जा पाएँगी। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सहयोग किया जा सकेगा।

50,000 छात्राओं को मिलेगा निःशुल्क साइकिल

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा 9वीं कक्षा मे पढ़ने वाली लगभग 50,000 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाएगी। जिसके लिए शिक्षा निदेशालय ने 13 जिलों की छात्राओं को साइकिल देने के लिए 14 करोड से ज्यादा की राशि का वितरण किया है।

किस ज़िले की कितनी बालिकाओं को मिलेगा लाभ

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 13 जिलों की 50,000 छात्राओं को मुफ्त मे साइकिल प्रदान की जाएगी | कौन से जिले से कितनी बालिकाओं को साइकिल मिलेगी अर्थात प्रत्येक जिले को कितनी राशि का वितरण किया जाएगा, इसका विवरण इस प्रकार से है –

Sr. No.जनपदबालिकाएंराशि वितरण
1अल्मोड़ा 34921 करोड
2बागेश्वर159545 लाख
3चमौली253372 लाख
4चंपावत167747 लाख
5देहरादून56151 करोड 60 लाख
6पौड़ी328494 लाख
7हरिद्वार70752 करोड
8नैनीताल50211 करोड 43 लाख
9पिथौरागढ़263575 लाख
10रुद्रप्रयाग173650 लाख
11टिहरी37801 करोड 8 लाख
12उत्तरकाशी225864 लाख
13उधमसिंह नगर84292 करोड 40 लाख

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई है।
  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड की मुल निवासी बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत 09वीं कक्षा मे पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया जाएगा | 
  • साइकिल प्राप्त करने के लिए आवेदक के बैंक खाते मे 2850 रूपए भेजे जाएंगे |
  • Balika Shiksha Protsahan Yojana का लाभ लाभार्थी छात्राओं को 13 जिलों के आधार पर मिलेगा |
  • राज्य की 50,000 बालिकाओं को निःशुल्क मे साइकिल प्रदान की जाएगी।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता का उत्तराखंड राज्य की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • कक्षा 9वीं में अध्ययन कर रही छात्रा ही इस योजना का पात्र होंगी।
  • आवेदनकर्ता छात्रा का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्राओं को आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आवेदन करने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल की होंगी :

  • छात्राओं को अपने स्कूल के प्रधानचार्य के पास जाना होगा।
  • उसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं का Balika Shiksha Protsahan Yojana के लिए आवेदन फार्म भरवाया जाएगा।
  • फिर आपको ये फार्म स्कूल द्वारा जिला मुख्यालय में भेजा जाएगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद संबंधित जनपद समिति लाभार्थीयों के आवेदन को सत्यापित करेगी।
  • फिर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 2850 रुपए की राशि साइकिल के लिए छात्राओं के बैंक खाते में भेज दी जाएगी। 
  • जब राशि आवेदक के बैंक खाते मे आ जाएगी तो वे इसका उपयोग साइकिल खरीदने के लिए कर सकेंगी।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना से जुड़े प्रश्न (FAQs)

1. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कौन सी कक्षा की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का लाभ मिलेगा?

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में पढ़ रही छात्राओं को लाभ मिलेगा।

2. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साइकिल खरीदने के लिए कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत साइकिल खरीदने के लिए 2850 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

3. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड राज्य की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान करना है।

Leave a Comment