झारखंड पेंशन योजना का लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के बुजुर्ग, विकलांग, और विधवा महिलाओं की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। हाल ही में सरकार ने झारखंड पेंशन योजना का आयोजन किया है। इस योजना के तहत सरकार राज्य के बुजुर्ग, विकलांग, और विधवा महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद पहुंचाएगी जिससे उन्हें किसी के ऊपर निर्भर नही होना पड़ेगा। योजना की शुरूआत 2022 में की गई थीं।।।

क्या है पेंशन योजना

झारखंड पेंशन योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के सभी पात्र बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाओं को सरकार की तरफ से पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के तहत जो भी बुजुर्ग या विकलांग या फिर विधवा महिलाओं के पति सरकारी नौकरी करते थे उन्हें उनकी तनख्वा के मुताबिक़ कुछ प्रतिशत रूपए दी जाएगा। ताकि वह आर्थिक रूप से किसी के ऊपर निर्भर ना रहें।।।

योजना में आवेदन करने प्रक्रिया बहुत सरल है। आवेदन करने के लिए घर से बाहर किसी भी कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही अधिकारी वेबसाईट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। योजना में पात्रता पाने के लिए झारखंड का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।।।

योजना के उद्देश्य

पेंशन योजना शुरू करने के पीछे सरकार का एक ही उद्देश्य है की राज्य का कोई भी बुजुर्ग, विकलांग या विधवा महिला आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपना जीवन दुख–दर्द या तकलीफ में न काटे। पेंशन मिलने से सभी को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान होगी जिससे वो किसी के ऊपर निर्भर नहीं होंगे और अपना पालन पोषण खुद अच्छे से कर से पाएंगे। ऐसा करने से वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे साथ ही परिवार को भी सहायता प्रदान होगी।।।

अक्सर ऐसा देखा गया है की रिटायरमेंट होने के बाद या फिर विधवा महिलाओ के बच्चे अपने माता पिता की जिम्मेदारी उठाने से मना कर देते है या फिर उन्हे वृद्धा आश्रम में भेज देते है। जब बुजुर्ग के पास खुद का पेंशन होगा तो आर्थिक रूप से उन्हे अपने बच्चो पर निर्भर नही होना होगा।।।

कैसे करें आवेदन

योजना में आवेदन करने के लिए घर से बाहर किसी भी कार्यालय में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही अधिकारी वेबसाईट पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। निचे आवेदन करने की प्रक्रिया दी गई है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारसेवा, झारखंड के अधिकारी वेबसाईट पर लॉगिन करे।
  • फिर होम पेज पर दिए रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करे। रेजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दे। फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • सबमिट करते ही आपके सामने लॉगिन करने का विकल्प सामने आ जाएगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करे। फिर आवेदन फॉर्म सामने खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भर दे। साथ में सारी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ अटैच कर दे।
  • इसके बाद सबमिट करे पर क्लिक करते ही पेंशन योजना के लिए आवेदन को प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन करने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण या बीपीएल सर्टिफिकेट
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा महिलाओं के लिए)

सारे दस्तावेज़ असली होने चाहिए।।।

योजना से जुड़ी FAQs

1. योजना की आरंभ कब किया गया था?

योजना की आरंभ 2022 में किया गया था।

2. योजना का लाभ किसे मिलेगा?

योजना का लाभ बुजुर्ग, विकलांग और विधवा महिलाओं मिलेगा।

3. योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in है।

Leave a Comment