UP Police मे Head Operator पद पर Diploma वालों के लिए 936 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

UP Police Head Operator Recruitment for Diploma Holder

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड
उत्तर प्रदेश सरकार
( Advt No : 3(34)/2020 )

Post Related Short Information

पुलिस महानिदेशक, UP द्वारा प्रेषित अधियाचन पत्र संख्याः डीजी-चार-308(06)/2016 दिनांकित 21-01-2021 एवं डीजी-चार–308(06)/2016/62 दिनांकित 02-08-2021 के आधार पर उ0प्र0 पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यॉत्रिक), वेतन मैट्रिक्स लेबल-6 (रू0 35400-112400) के क्रमशः 828 एवं 108 अर्थात कुल-936 अधियाचित रिक्त पदों के सापेक्ष श्रेणीवार विवरण निम्नवत है, को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
Post Publish Date07/01/2022
Post Update Date07/01/2022

Join Sarkari Plan on Social Media for Latest Update

UP Police Head Operator Recruitment के लिए महत्वपूर्ण तिथि

Date of Notification06/01/2022
Starting Date of Apply20/01/2022
Closing Date of Submission of Application 28/02/2022

Vacancy Details for UP Police Head Operator Recruitment

श्रेणी पदों की संख्या
UR379
EWS92
OBC252
SC195
ST18
कुल पदों की संख्या936

Application Fees UP Police Head Operator Recruitment

All CandidatesRs. 400
Pay the Exam Fee Through Cash at Rajasthan Emitra or Pay Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Only

Educational Qualification

Diploma in Electrical Engineering / Electronics Engineering / Mechanical Engineering / Computer Science Engineering / Information Technology / Tele Communication / Instrumentation Technology

UP Police Head Operator Recruitment Age Limit 2022

भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि:-

अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2022 को 20 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक आयु का न हो, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01-07-1994 से पूर्व तथा दिनांक 01-07-2002 के बाद न हुआ हो।

परन्तु यह कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ऐसी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों की दशा में उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी जितनी रिक्तियों की अधिसूचना के समय लागू अधिनियमों में अथवा लागू सरकारी आदेशों में विनिर्दिष्ट की जाये।

Age Relaxation is available for reserved quota according to the Government of UP. Please read the official notification for more details.

चरित्र कैसा होना चाहिए?

अभ्यर्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिये कि वह सरकारी सेवा में सेवायोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो सके। नियुक्ति प्राधिकारी इस सम्बन्ध में अपना समाधान कर लेंगे।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Syllabus for UP Head Operator Recruitment)

ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाये जायेंगे उनसे 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी। इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार विषयों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्न पत्र होगा:-

विषयअधिकतम अंक
सामान्य हिन्दी100 अंक
विज्ञान/ सामान्य ज्ञान100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा100 अंक
मानसिक अभिरूचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा100 अंक

(क) ऑनलाइन लिखित परीक्षा 02:30 घण्टे (150 मिनट ) की होगी ।

(ख) अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एक से अधिक पालियों में अथवा एक से अधिक तिथियों में विभिन्न पालियों में आयोजित करायी जायेगी। प्रत्येक पालियों के प्रश्न पत्र अलग अलग होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक से अधिक तिथियों या एक से अधिक पालियों में आयोजित किये जाने पर अभ्यर्थी के प्राप्तांकों का प्रसामान्यीकरण किया जायेगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट पर यथासमय प्रदर्शित की जायेगी।

(ग) ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी, भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे। उपरोक्त परिस्थितियों के अधीन जहां कहीं इस नियम में शब्द ‘अंक’ आया हो उसका तात्पर्य प्रसामान्यीकृत अंक होगा अर्थात् लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त अभ्यर्थियों के प्रत्येक विषय के मूल प्राप्तांकों का प्रसामान्यीकरण करने के पश्चात् जिन अभ्यर्थियों के प्रसामान्यीकृत प्राप्तांक प्रश्न-पत्र के प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत नहीं होंगे, वे अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रतिभाग करने हेतु अर्ह/पात्र नहीं होंगे।

(घ) संगत सेवा नियमावली के अनुसार बोर्ड, प्रश्नपत्र के चार विषयों में से प्रत्येक विषय में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त मूल अंकों का प्रथमतः प्रसामान्यीकरण करेगा और अंतिम कुल प्रसामान्यीकृत अंकों की गणना समस्त चारों विषयों के प्रसामान्यीकृत (Normalised) अंकों को जोड़कर की जायेगी।

(च) ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम परिशिष्ट-1 पर है।

दस्तावेजों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा

प्रसामान्यीकरण (Normalization) के बाद प्रस्तर–4.1 में वर्णित ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रसामान्यीकृत (Normalised) प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर उनसे अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी। अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये निर्धारित की जायेगी।

(1)– पुरूष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा के मानक :-

(क) ऊँचाई :

(1) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गो और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(2) अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ख) सीना :-

सामान्य / अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर और अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के लिये 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए।

टिप्पणी:- न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

(2)– महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक परीक्षा के मानक

(क) ऊँचाई :

(1) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गो तथा अनुसूचित जातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

(2) अनुसूचित जनजातियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

(ख) वजन :-

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 किलोग्राम ।

Read Also : Railway Group D Question Bank PDF Download

Download UP Police Head Operator Official Notification 2021 Click Here
UP Police Head Operator Apply OnlineRegistration ।। Login
Official WebsiteClick Here

Syllabus Details for UP Police Head Operator Recruitment

1- सामान्य हिन्दी (General Hindi)-

1- हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें, 2- हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान-हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि, 3- अपठित बोध, 4- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें, 5- हिन्दी भाषा में पुरस्कार, 6–विविध ।

2- विज्ञान/सामान्य ज्ञान (Science/General knowledge)

क- विज्ञान (Science)

ईकाईयॉ, मापन एवं आयाम (Units, Measurements and Dimensions), सदिश एवं अदिश राशियाँ (Scalor and Vector Quantities), बल व गति के नियम (Force and Law of Motion), कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा (Work, Power and Energy), घूर्णन गति (Rotational Motion), ग्रहों और उपग्रहों की गति (Motion of planets and statellites), जल (Water), वैद्युत-रासायनिकी, (Electrochemistry), कार्बनिक यौगिक और प्लास्टिक (Organic compounds, Polymers and Plastics). पतं स्तारका तितान

ख- सामान्य ज्ञान (General knowledge)

सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफ0डी0आई0 (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट), विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उ0प्र0 की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक /आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन।

3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा (Numerical and Mental Ability Test)

क- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)-

Number System-संख्या पद्धति, Simplification-सरलीकरण, Decimals and Fraction-दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion-अनुपात और समानुपात, Percentage-प्रतिशतता, Profit and Loss-लाभ और हानि, Discount-छूट, Simple interest-साधारण ब्याज, Compound interest-चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership-भागीदारी, Average-औसत, Time and Work-समय और कार्य, Time and Distance-समय और दूरी, Use of Tables and Graph-सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration-Fren, Arithmetical computation and other analytical function- अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, Miscellaneous-विविध ।

ख- मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Ability Test):

Logical Diagrams-तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test-प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test-शब्द रचना परीक्षण, Letter and number series-अक्षर और संख्या श्रृंखला, Word and Alphabet Analogy-शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test-व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of Data-आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument-प्रभावी तर्क, Determining implied meanings-अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना ।

4-मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा(Mental Aptitude Test/I.Q- Test/Reasoning Test)

क- मानसिक अभिरूचि परीक्षा (Mental Aptitude Test):

Attitude towards the following:-निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोणः-

Public Interest-जनहित, Law and order-कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony-साम्प्रदायिक सद्भाव, Crime Control-अपराध नियंत्रण, Rule of law-विधि का शासन, Ability of adaptability-अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)-व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की). Police System-पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order-समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession-व्यवसाय के प्रति रूचि. Mental toughness-मानसिक दृढ़ता, Sensitivity towards minorities and underprivileged-अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity-लैंगिक संवेदनशीलता ।

ख- बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)- Relationship and Analogy Test-

सम्बन्ध व आंशिक समानता’ परीक्षण, Spotting out the dissimilar-असमान को चिन्हित करना, Series Completion Test-श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test-संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test-दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation-रक्त सम्बन्ध, Problem based on alphabet-वर्णमाला पर आधारित प्रश्न, Time sequence test-समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test-वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test-गणितीय. योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना ।

ग- तार्किक परीक्षा (Reasoning Test)

Analogies-समरूपता, Similarities-समानता, Differences-भिन्नता, Space visualization-खाली स्थान भरना, Problem solving-समस्या को सुलझाना, Analysis judgement-विश्लेषण निर्णय, Decision-making-निर्णायक क्षमता, Visual memory-दृश्य स्मृति, Discrimination-विभेदन क्षमता, Observation-पर्यवेक्षण, Relationship-सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning-अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification-शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships-अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता ।

Instructions Before Applying

  • Firstly download notification and read.
  • For apply the application form applicant need Photo, Signature & Documents as per mentioned in downloaded notification
  • Applicant can change the size & dimensions of Photo, Signature Documents as per mentioned in notification by the help of Photo Resizer application.
  • For apply the application form candidate should have Aadhaar Card
  • For apply the application form applicant need some basic details such as Name of Candidate, Father’s Name, Permanent Address, Present Address, Mobile Number, Email, Qualification Details, Date of Birth
  • Before applying please ensure that all provided information must be same as per you Matriculation Certificate.
  • Photograph of applicant must before last 6 month from the date as per mentioned in notification.
  • If you want no any problems will come at the time of document verification then kindly fill the details very carefully during applying of application form.
  • During apply the application form If applicant face any issues then you can contact organisation with the help of official website.

Policy of Sarkari Plan

  • We can’t published any scrap content or copy content.
  • You can trust on sarkariplan.com
  • Here we provide Sarkari Yojna, Sarkari Work, Sarkari Exam, Free job Alert, Sarkari Result, Fresher Live, Voter Card Service, Pan Card Service, Aadhar Card Service.
  • All the published notification by sarkariplan.com are always correct and authentic.
  • If you have any questions or problems related to notification then you can contact us through the help of contact us page.

Leave a Comment