विभिन्न खेल तथा उनसे संबंधित प्रमुख कप एवं ट्रॉफियां (Sports and Trophies)

Table of Contents

Various Sports And Their Associated Trophies

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हमलोग Various Sports And Their Associated Trophies पढ़ने वाले है जो की सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण होता है । अतः आज के बाद आपको भी sports and trophies से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नोत्तर की जानकारी हो जाएगी ।

(1) “फुटबॉल” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. डूरंड कप
  2. रोवर्स कप
  3. डी० सी० एम० ट्रॉफी
  4. वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
  5. सुब्रतो कप
  6. संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
  7. आशुतोष कप
  8.  मर्डेका कप
  9. आई० एफ० ए० शील्ड

(2) “हॉकी” सेे संबंधित कप व ट्राफी कौन-कौन से है?

  1. आगा खाँ कप
  2. बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
  3. महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
  4. नेहरू ट्रॉफी
  5. सिंधिया गोल्ड कप
  6. मुरुगप्पा गोल्ड कप
  7. वेलिंग्टन कप
  8. इंदिरा गांधी गोल्ड कप
  9. बेटन कप
  10. लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
  11. गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
  12. ध्यानचन्द ट्रॉफी
  13. रंगास्वामी कप

(3) “क्रिकेट” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. दिलीप ट्रॉफी 
  2. सी० के० नायडू ट्रॉफी
  3. रानी झाँसी ट्रॉफी
  4. देवधर ट्रॉफी
  5. रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
  6. ईरानी ट्रॉफी
  7. जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
  8. कूचबिहार कप
  9. रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी 

(4) “टेबल टेनिस” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. बनविले कप (पुरुष)
  2. जय लक्ष्मी कप (महिला)
  3. राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
  4. रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

(5) “बैडमिंटन” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. नारंग कप
  2. चड्ढा कप
  3. अमृत दीवान कप

(6) “बास्केटबॉल” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
  2. नेहरू कप
  3. फेडरेशन कप
  4. अमेरिका कप

(7) “पोलो” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. ऐजार कप
  2. पृथ्वीपाल सिंह कप
  3. राधा मोहन कप
  4. क्लासिक कप

(8) “ब्रिज” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1.  रामनिवास रुइया
  2. चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
  3. होल्कर ट्रॉफी

(9) “गोल्फ” से संबंधित कप व ट्रॉफी कौन-कौन है?

  1. राइडर कप
  2. स्किट कप
  3. इन हिल कप
  4. वाकर कप

सभी प्रकार के खेल से संबंधित कप और ट्रॉफी की सूची का PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?

डूरंड कप फुटबॉल से संबंधित है

रोवर्स कप किस खेल से संबंधित है?

रोवर्स कप फुटबॉल से संबंधित है

डी० सी० एम० ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

डी० सी० एम० ट्रॉफी फुटबॉल से संबंधित है

वी० सी० रॉय ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

वी० सी० रॉय ट्रॉफी फुटबॉल से संबंधित है

संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल से संबंधित है

आई० एफ० ए० शील्ड किस खेल से संबंधित है?

आई० एफ० ए० शील्ड फुटबॉल से संबंधित है

रंगास्वामी कप किस खेल से संबंधित है?

रंगास्वामी कप हॉकी से संबंधित है

ध्यानचन्द ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

ध्यानचन्द ट्रॉफी हॉकी से संबंधित है

वेलिंग्टन कप किस खेल से संबंधित है?

वेलिंग्टन कप हॉकी से संबंधित है

नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

नेहरू ट्रॉफी हॉकी से संबंधित है

आगा खाँ कप किस खेल से संबंधित है?

आगा खाँ कप हॉकी से संबंधित है

महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है?

महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप हॉकी से संबंधित है

राइडर कप किस खेल से संबंधित है?

राइडर कप गोल्फ से संबंधित है

इन हिल कप किस खेल से संबंधित है?

इन हिल कप गोल्फ से संबंधित है

सी० के० नायडू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

सी० के० नायडू ट्रॉफी क्रिकेट से संबंधित है

रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

रणजी ट्रॉफी क्रिकेट से संबंधित है

जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी क्रिकेट से संबंधित है

रानी झाँसी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

रानी झाँसी ट्रॉफी क्रिकेट से संबंधित है

नारंग कप किस खेल से संबंधित है?

नारंग कप बैडमिंटन से संबंधित है

चड्ढा कप किस खेल से संबंधित है?

चड्ढा कप बैडमिंटन से संबंधित है

अमेरिका कप किस खेल से संबंधित है?

अमेरिका कप बास्केटबॉल से संबंधित है

Trophies of different sports in Hindi / All Trophy in sports

क्या आप भी सर्च कर रहे है Trophies of different sports in Hindi तब आप टेंशन छोड़िए क्योंकि हम आपका समाधान लेकर आए है । हम लाए है आपके लिए Trophies of different sports in Hindi, यहाँ पर All Trophy List in sports उपलब्ध है । हम आपको बताना चाहूँगा की All Trophy in sports बहुत ही ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा मे पूछा जाता है । Trophies of different sports in Hindi परीक्षा के GK का एक बहुत बड़ा भाग है क्योंकि Trophies of different sports in Hindi से लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा मे प्रश्न पूछे ही जाते है ।

खेलों से संबंधित कप PDF Download / sports cups and trophies list pdf / sports cups and trophies list pdf in hindi

क्या आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और खोज रहे है sports cups and trophies list pdf तो आपके इस समस्या का समाधान लाया हूँ । हम आज आपलोगों को देने जा रहे है sports cups and trophies list pdf जिससे की आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सके । तो देर किस बात की अभी लीजिए sports cups and trophies list pdf वो भी अपनी भाषा हिन्दी मे । अगर आप sports cups and trophies list pdf in hindi खोज रहे है फिर भी आपका इंतजार खत्म हो गया है ।


sports cups and trophies list / sports trophy names / games and trophies list

दोस्तों एसएससी या रेलवे या किसी भी बैंकिंग या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के जीके मे सबसे महत्वपूर्ण भाग sports cups and trophies list / sports trophy names / games and trophies list का होता है । यह स्टैटिक जीके का भाग होता है । इसलिए आज हम आपलोगों के लिए sports cups and trophies list / sports trophy names / games and trophies list जिससे की आप अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को काफी बेहतर कर सकते है ।

Leave a Comment