UP Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें? जाने लाभ एवं पात्रता

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा की गई है।इस योजना की शुरुआत कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

यदि आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तथा इस योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करायेंगे।

Table of Contents

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। इस योजना की शुरुआत बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कि गयी है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म के पश्चात उनको ₹15,000 की राशि 6 किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के उन्हीं परिवार को मिलेगा जिसकी वार्षिक आयु 3,00,000 या उससे कम है। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को जन्म से लेकर उनके विवाह तक वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामयूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्यराज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना, अर्थात उन्हें एक उज्जवल भविष्य देना
योजना का बजट1200 करोड़ रुपये
साल2024
किस्त6
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 6 श्रेणियां

श्रेणी 1 : उत्तर प्रदेश में जिन भी बेटियों का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है उनको पहली किस्त 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

श्रेणी 2 : इसके बाद यदि बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद हुआ है तो उन्हें बालिका के 1 वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के बाद दूसरी किस्त 1000 रुपए दी जाएगी।

श्रेणी 3 : इसके बाद बेटियों के पहली कक्षा में प्रवेश करने के बाद तीसरी किस्त 2000 रुपये दी जाएगी।

श्रेणी 4 : इसके बाद बेटियों के छठी कक्षा में प्रवेश करने के बाद चौथी किस्त 2000 रुपये प्रदान की जाएगी।

श्रेणी 5 : इसके बाद बेटियों के नौवीं कक्षा में प्रवेश करने के बाद पांचवी किस्त 3000 रुपये दिए जाएंगे।

श्रेणी 6 : इसके बाद जब बालिका स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करेगी तो उसे छठी किस्त 5000 रुपये दी जाएगी।

यूपी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के अंतर्गत बेटियों को कुल 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में आर्थिक रूप से कमज़ोर और जरूरतमंद परिवारों की ल़डकियों के पालन पोषण एवं शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15000 रुपये की आर्थिक सहायता 6 किस्त में प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाएं आत्मनिर्भर बनेगी तथा भ्रुण हत्या को भी बहुत हद तक रोका जा सकता है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम दो बेटियों को ही मिलेगा।
  • इस योजना का पात्र होने के लिए आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
  • परिवार में गोद ली हुई बेटियाँ भी इस योजना का पात्र होंगी।
  • यदि महिला जुड़वा बेटियों को जन्म देती है तो उन दोनों जुड़वा बेटियों के साथ तीसरी बेटी भी इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के जन्म के 6 महीने के भीतर ही इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का स्थायी प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साईज फोटो

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन प्रकिया

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करे :

  1. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको होमपेज पर Citizen Service Portal के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने Registration पेज खुल जाएगा।
  4. यदि आप पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो आप अपना यूजर नेम (Username) तथा पासवर्ड (Password) डालकर लॉगिन कर सकते हैं, OR यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको I Agree (मैं सहमत हूं) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Continue (जारी रखें) पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन पूरी करे।
  6. रजिस्ट्रेशन पूरी करने के बाद अपना Username और Password डाल कर login करे।
  7. Login करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  8. अब आवेदन पत्र में पूछी गयी जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर के फॉर्म को submit करे।
  9. Submit करते ही आपकी आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जुडे प्रश्न (FAQs)

1. UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?

UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य राज्य में आर्थिक रूप से कमज़ोर और जरूरतमंद परिवारो को बेटियों के पालन पोषण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

2. UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलेगी?

UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

3. UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 में कितने किस्तों में राशि प्रदान की जाएगी?

UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 6 किस्तों में राशि प्रदान की जाएगी।

4. UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 का लाभ किसे मिलेगा?

UP मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ राज्य की बेटियों को मिलेगा।

सारांश

तो दोस्तों ये थी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2024 से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी। हमें आशा है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए कि आपको यह लेख कैसा लगा और यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें जरूर बताएं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसी तरह आगे भी हमारे लेख पढ़ते रहेंगे।

Leave a Comment