क्या है Ladli Yojana Haryana? 18 वर्ष तक बेटियों को मिलेगा 5000 रुपये

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों की बेहतर शिक्षा तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार ने राज्य की बेटियों की बढ़ोतरी के लिए एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है लाड़ली योजना हरियाणा

लाडली योजना हरियाणा के अंतर्गत बेटियों के जन्म लेने पर उनके माता पिता को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि से उनकी शिक्षा तथा विवाह में होने वाले खर्च मे सहायता मिलेगी। इस योजना से जुड़ी जानकारी जैसे इस योजना के अंतर्गत कितनी राशि मिलेगी, योजना का लाभ, इसकी आवेदन प्रकिया आदि जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करायेंगे।

लाडली योजना हरियाणा की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिन बेटियों का जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ है उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन सभी के माता पिता को इस योजना के अंतर्गत ₹5,000 की वित्तीय सहायता प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।

लाडली योजना हरियाणा के तहत सभी माता-पिता जो हरियाणा के निवासी हैं उन्हें दूसरी बच्ची के जन्म लेने पर वित्तीय प्रोत्साहन 5000 रुपये पाँच साल तक प्रति वर्ष दिए जायगे। ये राशि किसान विकास पत्र के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जब बेटी की उम्र 18 वर्ष हो जाएगी तो जमा की गयी राशि को उसके द्वारा निकाला जा सकता है।

योजना का नामलाडली योजना हरियाणा
राज्यहरियाणा
साल2024
लाभार्थीराज्य की बेटियाँ
योजना का उद्देश्यबेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन राशि प्रदान कराना
सहायता राशि5000 रुपये प्रतिवर्ष
आवेदन प्रकियाऑफलाइन

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली योजना हरियाणा का मुख्य उद्देश्य राज्य में जन्म ले रही बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कराना है। इस योजना के तहत दूसरी लड़की के जन्म पर माता पिता को किसान विकास पत्र के जरिए 5000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इस प्रोत्साहन राशि को बेटी 18 वर्ष हो जाने पर निकाल सकती है। हरियाणा राज्य में बेटियों को जन्म प्रतिशत बेटों के मुकाबले बहुत कम है अर्थात अधिकतर जगह पर बेटियों को बोझ माना जाता है, इन सभी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लाडली योजना हरियाणा की शुरुआत की है।

  • हरियाणा सरकार के द्वारा लाडली योजना हरियाणा के माध्यम से सभी बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन प्रदान की जाएगी, जिससे बेटियों के पालन पोषण और पढ़ाई में परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
  • इस योजना के माध्यम से भ्रुण हत्या को बहुत हद तक रोका जा सकता है।
  • इस योजना का लाभ दूसरी बालिका के जन्म पर ही प्राप्त होगा।
  • इस योजना के माध्यम से बेटियों की आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बेटियों के विवाह पर होने वाले खर्च में भी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • लाडली योजना हरियाणा का लाभ उठाने के लिए हरियाणा का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • दूसरी बेटी के जन्म के बाद ही माता पिता ही इस योजना के पात्र होंगे।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर और जरूरतमंद परिवार ही इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राज्य की वही बेटियां इस योजना के लिए पत्र मानी जाएगी जिनका जन्म 30 अगस्त 2005 के बाद हुआ हो।
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मां बाप का पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • मां बाप का पासवर्ड साइज फोटो
  • लाडली योजना हरियाणा के अंतर्गत आवेदन के लिए बालिका के माता पिता या अभिभावकों को बाल विकास विभाग के नजदीकी कार्यालय में संपर्क करना होगा, इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र, सरकार अस्पताल या बीमा कार्यालय में भी जा सकते हैं।
  • वहां जाने के बाद कार्यालय से लाडली योजना हरियाणा का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद पत्र में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करे।
  • अब आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा कर दे। इस प्रकार से आपकी लाडली योजना हरियाणा के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

1. लाड़ली योजना हरियाणा का मुख्य उद्देश्य क्या है?

लाडली योजना हरियाणा का मुख्य उद्देश्य राज्य में जन्म ले रही बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है।

2. लाड़ली योजना हरियाणा का लाभ किसको मिलेगा?

लाडली योजना हरियाणा का लाभ 30 अगस्त 2005 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगा।

3. लाडली योजना हरियाणा के अंतर्गत कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी?

लाडली योजना हरियाणा के अंतर्गत दूसरी बेटी के जन्म के बाद 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि 5 साल प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।

तो दोस्तों कैसी लगी आपको Ladli Yojana Haryana से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर और अगर आपका इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें जरूर बताएं।उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसी तरह आगे भी हमारे लेख पढ़ते रहेंगे।

Leave a Comment