[2021] क्रिप्टोकरेंसी क्या है? & क्रिप्टोकरेंसी मे क्यों निवेश करना चाहिए?

क्रिप्टोकरेंसी क्या है ?

  • Cryptocurrency Online Currency है जिसे Digital Currency या Virtual Currency भी कहते है. इसे Computer Algorithms की मदद से बनाया जाता है. ये Peer-To-Peer Electronic System पर काम करता है. ये Internet की मदद से Blockchain के माध्यम से Transfer होता है.
  • Crypto Currency Decentralized Currency होती है क्युकी इसपर पर किसी देश की सरकार का Control नही होता. इसका Record Cryptography की मदद से रखा जाता है. इसे हम ना तो छु सकते ना महसूस कर सकते है ये Internet पर केवल Number की तरह दिखता है.
  • इसका यूज़ किसी वस्तु को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है. हालाकि Crypto Currency सभी जगह मान्य नही है. अभी ये अपने शुरुआती दौर में है इसलिए कई देशो में इसके लिए कोई कानून नही बने है. कुछ लोग इसे Currency ना मानकर एक Asset मानते है.

cryptocurrency price कब कब बढ़ती है?

क्या आप भी ऐसा सोचते है की cryptocurrency price कब कब बढ़ती है? तो इसका जवाब यह है की cryptocurrency price हर पल बदलती है । इस मे आप निवेश करके बहुत पैसे काम सकते है ।

Blockchain Technology क्या है ?

  • Blockchain एक Technology है इसका काम होता है किसी भी Data और Information को Record करने का और यह Data और यह Information को इस प्रकार Record करता है जहा पर कुछ Edit, Delete, Change, Hack यह फिर System को बंद नहीं क्या जा सकता है |
  • इसका मतलब Forsage 100% Secure हो गया कल को अगर इसका Owner भी चाहे तो Forsage को बंद नहीं कर पाएगे|
  • अगर आपको और Blockchain Technology के बारे मे जानना है तो Youtube पर Surch कर लिजिए Blockchain Technology By नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी जी का एक विडिओ आ जायेगा जिसमे उन्होंने Explain क्या है Blockchain Technology के बारे में |
  • जो भी System Blockchain Technology के ऊपर होता है वो System हो जाता है Decentralized

Decentralized क्या होता है ?

  • जब किसी System को Smart Contract जब किसी System को Smart Contract के Throgh Blockchain Technologyके ऊपर Run करा दिया जाता है तो उस System का Data World के सारे को Computers में चला जाता है और System Decentralized बन जाता है |
  • जब decentralized हो गया और इसका Data World के सारे Computers में चला गया तो इसको तब एक इंसान कंट्रोल नहीं कर रहा है बल्कि World के सारे Computers मिलकर कंट्रोल कर रहे है तो अगर यहा कुछ Edit या Forsage को बंद करना होगा तो World के सारे Computers एक जगह Connect करना होगा और World के सारे Computers को एक जगह Connect करना Impossible है इसका मतलब ये होता Forsage कभी बंद नहीं होगा |

क्रिप्टोकरेंसी क्यों करना चाहिए ?

  • शाम 5 बजे बैंक बंद हो जाते हैं
  • वॉल स्ट्रीट शाम 4 बजे बंद हो जाती है लेकिन क्रिप्टो करेंसी बंद नहीं होती
  • क्रिप्टो करेंसी 24x7x365 है
  • क्रिप्टो करेंसी वैश्विक है
  • क्रिप्टो करेंसी ही टेक्नोलॉजी है
  • क्रिप्टो करेंसी उन्नत सॉफ्टवेयर है
  • क्रिप्टो करेंसी एक इंटरनेट प्रोटोकॉल है
  • क्रिप्टो करेंसी केंद्रीकृत/विकेंद्रीकृत डेटाबेस है
  • क्रिप्टो करेंसी एक वितरित सार्वजनिक खाता बही है
  • क्रिप्टो करेंसी पीयर-टू-पीयर वैल्यू कम्युनिकेशन है
  • क्रिप्टो करेंसी एक वैल्यू ट्रांसफर सिस्टम है
  • क्रिप्टो करेंसी एक भू-राजनीतिक बचाव है
  • क्रिप्टो करेंसी एक फिएट करेंसी हेज है
  • क्रिप्टो करेंसी इलेक्ट्रॉनिक कैश है
  • क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी है
  • क्रिप्टो करेंसी एक एसेट है
  • क्रिप्टो करेंसी एक कमोडिटी है
  • क्रिप्टो करेंसी ही संपत्ति है
  • क्रिप्टो करेंसी एक आभासी वस्तु है
  • क्रिप्टो करेंसी गोल्ड 2.0 है
  • क्रिप्टो करेंसी इज मनी
  • क्रिप्टो करेंसी गणित है
  • क्रिप्टो करेंसी ही इनोवेशन है
  • क्रिप्टो करेंसी वित्तीय समावेशन है
  • क्रिप्टो करेंसी इज फ्रीडम

क्रिप्टोकरंसी का growth

पूरी दुनिया में इस वक्त 28 करोड़ लोग क्रिप्टोकरंसी और उसे जुड़े टेक्नोलॉजी को यूज कर रहे हैं !! बेहद महत्वपूर्ण बात यह है कि लगभग 10 करोड़ भारतीय लोग भी इसको आज अपने दैनिक जीवन,व्यापार या ट्रेडिंग में इस्तेमाल कर रहे हैं !! जो इस देश की आबादी का लगभग 7.5 प्रतिशत होता है !!

मात्र कुछ साल में यह देश के गांव गांव में पहुंच जाएगा उसका एक मात्र कारण यह है की हमारे देश में मोबाइल टेक्नोल्जी देश के कोने में फैली हुई हैं और इस वक्त हमारे अपने देश में 8085 करोड़ लोग स्मार्ट फोन इस्तमाल करते हैं और ब्लॉकचेन के साथ क्रिप्टो करंसी का 90% कार्य आप अपने स्मार्ट फोन पर कुछ दिनों के सीखने के बाद बेहद आसानी से कर सकते हैं !!

लोग तो बढ़ते जा रहें है भाई !! आप कब चलना शुरू करोगे …आइए आपका स्वागत है इस बेहद करिश्माई दुनिया में ….!!

Crypotocarancy Industry

  • इतिहास में पहली बार forsage सिस्टम ने स्टेबल coin को लॉन्च ho gya है।
  • दोस्तो देखते है, फोर्सेज busd में काम करके हम कैसे बहुत जल्दी अपने सपनो को पूरा कर सकते है
  • 100% payout,
  • WITHIN 1 सेकेंड में इनकम पैसे के लिए इंतजार नही करना होगा।
  • 100% डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म
  • जो कभी बंद नही हो सकता क्योंकि ये ब्लॉकचेन के उपर रन करता है
  • न कोई एडमिन,ऑनर, एमडी सीएमडी, (ह्यूमन कंट्रोल से बाहर)
  • न कोई क्लोजिंग, न कोई मैचिंग, न कोई बीवी, न कोई लेग मेंटेन, न कोई सामान लेना न कोई खरीदना
  • 100% घर बैठे वर्क,
  • नो कोई फील्ड वर्क, न कोई स्पेशल नॉलेज की आवश्यकता,
  • एक नॉमिनल फीस 11 डॉलर मात्र में इस बिजनेस को चालू किया जा सकता है। दोस्तो मात्र 11डॉलर
  • Low Network fees
  • स्टेबल coin मतलब बिजनेस को चालू करने में आज जितना पैसा लगेगा उतना ही पैसा 2साल बाद भी लगेगा, फीस स्थिर होने के कारण जोइनिग रेसियो कम नहीं होगा।
  • दोस्तो इतना कम समय में, इतना कम अमाउंट में इतना शानदार बिजनेस अगर आपको शुरुवात करने के मौका मिल रहा है तो ये जरूर उस परमपिता परमेश्वर की कृपा है
  • आपका सपना इस प्लेटफार्म में बहुत ही कम समय में पूरा होने वाला है|
  • अब तो अमिताभ बच्चन सर् ने भी Crypto से 112 करोड़ कमा लिए और आप अब अभी औए हुए है इन्वेस्टमेंट से डर रहे है|

क्रिप्टोकरंसी के टॉप Coin

COIN NAMEPRICECHANGE (24H)
Bitcoin (BTC)₹ 48,18,711▲ +62,736 +1.48%
Ethereum (ETH)₹ 3,69,991▲ +17,298 +5.59%
Cardano (ADA)₹ 206.93▲ +15.39 +8.04%
Tether (USDT)₹ 78.76▼ -0.78 -0.98%
Trx(Tron) ₹ 07.46 ▼ -0.98 -0.99%

क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग से हर महीने 27 लाख रुपये कमा रहे हैं 14 और 9 साल के ये भारतीय भाई-बहन

  • क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग (cryptocurrency mining) को काफी कठिन काम माना जाता है। लेकिन अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले भारतीय मूल के दो भाई-बहनों ने इसे “बच्चों का खेल” बना दिया है। 14 वर्षीय ईशान ठक्कर (Ishaan Thakkar) और 9 साल की उनकी बहन आन्या ठक्कर (Aanya Thakkar) ने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में ना सिर्फ बड़े-बड़ों को चुनौती दी, बल्कि इस छोटी सी उम्र में क्रिप्टोकरेंसी से लाखों रुपये भी कमाए हैं।

छुट्टियों में शुरू की माइनिंग

ईशान अभी हाई स्कूल में और आगे चलकर वह मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं। वहीं उनकी बहन आन्या अभी चौथी क्लास में पढ़ रही है। छुट्टियों के दौरान जहां सभी बच्चे खेलने में व्यस्त रहते हैं, वहीं ईशान ने अपनी बहन के साथ मिलकर  Bitcoin और Ethereum जैसी क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग शुरू करने का फैसला किया।

हर महीने 27 लाख रुपये की कमाई

सितबंर महीने के अंत में जारी एक डेटा के मुताबिक, दोनों भाई बहनों के पास फिलहाल 97 प्रोसेसर है, जिसकी मदद से वो प्रति सेकेंड करीब 1 करोड़ इथर एल्गोरिदम कर पाते हैं। इसके साथ ही उनकी कमाई भी अब बढ़कर 36,000 डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) पहुंच गई है। / अगर माइनिंग सीखना है तो youtube पे जाके surch करे और सीखे |

cryptocurrency meaning in hindi / crypto in hindi

क्रिप्टोकरेंसी को अपने हिन्दी मे जानिए अर्थात cryptocurrency meaning in hindi : दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया पैसों की एक ऐसी दुनिया है जो वास्तव मे तो नहीं है क्योंकि cryptocurrency डिजिटल मुद्रा होती है लेकिन इसका महत्व बहुत है । इस से आप चाहे तो रातों रात करोड़पति भी बन सकते है ।

क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें?

अगर आप भी सोच रहे है की क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें तो आज आपको इसका जवाब मिल जाएगा ।

दोस्तों क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जहां आप अपने पैसा से क्रिप्टो करेंसी मे निवेश कर सके । अतः मार्केट मे बहुत प्रकार की प्लेटफॉर्म उपलबद्ध है । जैसे :-

  • Coinswitch
  • Coin DCX
  • Vauld
  • Wazir X
  • etc

लेकिन अगर आप एक भारतीय है तो सबसे उत्तम प्लेटफॉर्म Wazir X होगा क्योंकि यह एक भारतीय कंपनी है और सबसे बड़ी बात की यह कंपनी अपनी पारदर्शिता सरकार को दे चुकी है । अतः यह एक प्रमाणित कंपनी है ।

Wazir X डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

क्रिप्टोकरेंसी कब lunch हुआ था ?

  • क्रिप्टोकरेंसी 2009 में Lunch हुआ था जिसका Price 6 रू से 7 रू था आज बात की जाऐ तो आज Crypto लाखों में है
  • इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

    दोस्तों अभी तक भारतीय क्रिप्टो करेंसी का आविष्कार नहीं किया गया है जो की पूरी तरह से भारतीय हो लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बात की घोषणा कर दी है की भारत मे बहुत जल्द भारतीय क्रिप्टो करेंसी आ जाएगी जो की पूरी तरह सरकार की निगरानी मे होगी । उम्मीद है की भारतीय क्रिप्टो करेंसी साल 2021 के अंत तक या जाएगी । अगर ऐसा होता है तो यह सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धता होगी क्योंकि अभी तक कोई भारतीय क्रिप्टो करेंसी नहीं है ।

    सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

    इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि सभी क्रिप्टो करेंसी अच्छी ही होती है क्योंकि सभी डिजिटल मुद्रा ही होती है । लेकिन अगर इनके मूल्यों के आधार पर बात किया जाए तो सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी अभी Bitcoin है जिसका मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है ।

    क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में वैध है?

    बिल्कुल, भारत मे क्रिप्टो करेंसी वैध है । यहाँ तक की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया खुद ही भारत की क्रिप्टो करेंसी निकालने की घोषणा की है और यह बहुत जल्द ही मार्केट मे आ जाएगी ।

    क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?

    आज के बाजार के मुताबिक बहुत प्रकार की क्रिप्टो करेंसी होती है ।

    1 thought on “[2021] क्रिप्टोकरेंसी क्या है? & क्रिप्टोकरेंसी मे क्यों निवेश करना चाहिए?”

    Leave a Comment