[PDF] विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन (Important GK For : SSC, Railway, Banking, UPSC, State PSC, JE/AE Exam & All Competitive Exam)

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमलोग विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन (Branches of Science and their Field Name of Study in Hindi) का अध्यययन करेंगे । दोस्तों विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन वाले इस टॉपिक से सभी परीक्षा मे दो तीन प्रश्न पूछ लिए जाते है । अतः आज हमलोग विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों का अध्ययन करेंगे ।

विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन(Branches of Science and their Field Name of Study in Hindi)

विज्ञान की प्रमुख शाखाएं PDF जीव विज्ञान की शाखाओं की सूची PDF

हेलों दोस्तों क्या आप भी खोज रहे है? जीव विज्ञान की शाखाओं की सूची PDF जो की आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे चार चंद लगा देगी क्योंकि विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण GK प्रश्नोत्तर से सभी प्रतियोगी परीक्षा मे दो तीन प्रश्न पूछ ही लिए जाते है । तो अब आपकी भी विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण GK प्रश्नोत्तर की तैयारी मे चार चंद लग जाएगी क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है विज्ञान की प्रमुख शाखाएं PDF वो भी अपनी भाषा हिन्दी मे जिस से आपको पढ़ने मे बिल्कुल आसानी होगी । कृपया ध्यान दीजिए विज्ञान की प्रमुख शाखाएं PDF के लिए आपको कुछ नहीं पैसे देने की जरूरत नहीं है, यह बिल्कुल फ्री है ।

विज्ञान की विभिन्न शाखा तथा उस से संबंधित अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण GK प्रश्नोत्तर Branches of Science and their Field Name of Study in Hindi

  • न्यूमिस्मैटिक किस से संबंधित है? – सिक्कों का अध्ययन
  • एकोस्टिकस किस से संबंधित है? – ध्वनि विज्ञान का अध्ययन
  • ओरनिथोलॉजी किस से संबंधित है? – पक्षी विज्ञान का अध्ययन
  • सेरीकल्चर किस से संबंधित है? – रेशम उत्पादन से संबंधित
  • एपीकल्चर किस से संबंधित है? – मधुमक्खी पालन से संबंधित
  • हार्टीकल्चर किस से संबंधित है? – फलों का उत्पादन
  • मायकोलॉजी किस से संबंधित है? – कवकों का अध्ययन
  • एन्थ्रोपोलोजी किस से संबंधित है? – मानव विकास का अध्ययन
  • एस्ट्रोनोमी किस से संबंधित है? – खगोलीय पिंडों का अध्ययन
  • बैक्टीरियोलॉजी किस से संबंधित है? – जीवाणुओं का अध्ययन
  • क्रोमेटोलॉजी किस से संबंधित है? – फूलों के रंगों का अध्ययन
  • कार्मोग्राफ़ी किस से संबंधित है?- नक्शा बनाने की कला का अध्ययन
  • डर्मेटोलॉजी किस से संबंधित है? – त्वचा रोगों का अध्ययन
  • इथोलॉजी किस से संबंधित है? – जीवों के प्रजातीय गुण का अध्ययन
  • औनीरोलॉजी किस से संबंधित है? – स्वपनों का अध्ययन
  • जिनेटिक्स किस से संबंधित है? – वंशानुगत गुण का अध्ययन
  • कोस्मोलॉजी किस से संबंधित है? – समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन
  • नेफ्रोलॉजी किस से संबंधित है? – गुर्दा का अध्ययन
  • न्यूरोलॉजी किस से संबंधित है? – मस्तिष्क रोग का अध्ययन
  • पोमोलॉजी किस से संबंधित है? – फलों का अध्ययन
  • वायरोलॉजी किस से संबंधित है? – वायरस का अध्ययन
  • पिसीकल्चर किस से संबंधित है? – मत्स्य पालन से संबंधित
  • मॉयोलॉजी किस से संबंधित है? – मांसपेशियों का अध्ययन
  • गाइनोकोलॉजी किस से संबंधित है? – स्त्री रोग का अध्ययन
  • कॉर्डियोलॉजी किस से संबंधित है? – हृदय रोग का अध्ययन
  • मेटालर्जी किस से संबंधित है?- धातु विज्ञान
  • जेनेटिक्स किस से संबंधित है? – अनुवांशिकी का अध्ययन
  • फ्रेनोलॉजी किस से संबंधित है? – खोपड़ी का अध्ययन
  • न्यूमेरालॉजी किस से संबंधित है? – संख्याओं का अध्ययन
  • हिस्टोलॉजी किस से संबंधित है? – तंतुओं या उतक का अध्ययन
  • हिपैटोलॉजी किस से संबंधित है? – यकृत का अध्ययन
  • लिथोग्राफी किस से संबंधित है? – शिला तथा पत्थर का अध्ययन
  • ओटोलॉजे किस से संबंधित है? – कान का अध्ययन
  • न्यूमैटिक्स किस से संबंधित है? – गैसों का अध्ययन
  • फोटोलॉजी किस से संबंधित है? – प्रकाश का अध्ययन
  • रेडियोलॉजी किस से संबंधित है? – एक्स किरणों का अध्ययन
  • जुकेमी किस से संबंधित है? – पशु रसायन का अध्ययन
  • विटीकल्चर किस से संबंधित है? – अंगुरों का उत्पादन
  • वर्मीकल्चर किस से संबंधित है? – केंचुआ पालन से संबंधित
  • फाइकोलॉजी किस से संबंधित है? – शैवालों का अध्ययन
  • साइटोलॉजी किस से संबंधित है? – जीव कोशिका का अध्ययन
  • एन्थोलॉजी किस से संबंधित है? – पुष्पों का अध्ययन
  • एग्रोनोमी किस से संबंधित है? – फसली पादपों का अध्ययन
  • केलोलॉजी किस से संबंधित है? – सौंदर्य का अध्ययन
  • कोस्मोलॉजी किस से संबंधित है? – समस्त ब्रह्माण्ड का अध्ययन
  • सिमेंटिक्स किस से संबंधित है? – शब्द तथा वाक्यों का अध्ययन
  • पेडोलॉजी किस से संबंधित है? – मृदा का अध्ययन
  • एन्टेमोलॉजी किस से संबंधित है? – कीट-पतंग का अध्ययन
कृपया ध्यान दीजिए
आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी कैसी लगी? कृपया अपनी प्रतिक्रिया कमेन्ट बॉक्स मे जरूर दीजिए ।
अगर कोई और विज्ञान की शाखा का नाम इस पोस्ट मे नहीं है और आपको पता है तो कमेन्ट बॉक्स मे लिख दीजिए, आपके द्वारा दी गई एक जानकारी लाखों दोस्तों को मदद कर सकती है ।

Leave a Comment