अगर 2024 मे UP SI या ASI बनना है तो हल करलो ये Previous Year Question Paper

हेलों दोस्तों आप भी अगर 2024 मे आई उत्तर प्रदेश SI और ASI की भर्ती के लिए आवेदन कर दिए है या आवेदन करेंगे तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी क्योंकि आज के इस पोस्ट मे हमलोग UP SI ASI Previous Year Question Paper पर चर्चा करेंगे और साथ मे UP SI ASI Previous Year Question Paper PDF भी प्रदान करेंगे ।

दोस्तों UP SI ASI Previous Year Question Paper PDF प्रदान करने से करने से पहले UP SI ASI Bharti 2024 के बारे मे संक्षिप्त मे चर्चा करेंगे जिस से आपको सेलेक्सन लेने मे सहायता मिलेगी ।

UP SI ASI Bharti 2024 मे कुल पदों की संख्या : 921

आवेदन करने की तिथि : 7 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
उप निरीक्षक (गोपनीय)2681) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
2) हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट
3) आशुलिपिक हिंदी: 80 शब्द प्रति मिनट
4) ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।
सहायक उप निरीक्षक (लिपिक)4491) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
2) हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट
3) ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।
सहायक उप निरीक्षक (लेखा)2041) वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम
2) हिंदी टाइपिंग: 15 शब्द प्रति मिनट
3) ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।

UP पुलिस SI & ASI भर्ती 2023-2024 मे फाइनल मेरिट किस आधार पर बनेगा?

दोस्तों UP पुलिस SI & ASI भर्ती 2023-2024 मे फाइनल मेरिट ऑनलाइन लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंक के आधार पर बनाया जाएगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा सिर्फ पास करना होगा उसके कोई अंक नहीं दिया जाएगा । अतः आप भी अगर UP पुलिस SI & ASI भर्ती 2023-2024 मे अपना चयन चाहते है तो ऑनलाइन लिखित परीक्षा मे ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की कोशिश करे ताकि आपके लिए एक सीट सुनिश्चित हो पाए ।

दोस्तों UP SI & ASI की ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित रूप से दिया गया है :-

कुल प्रश्न200
समय2 घंटे 30 मिनट
कुल अंक400
विषय1) सामान्य हिन्दी / कंप्युटर ज्ञान = 50 प्रश्न
2) सामान्य जानकारी / सामयिक विषय = 50 प्रश्न
3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा = 50 प्रश्न
4) मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धि लब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा = 50 प्रश्न

दोस्तों अगर आप भी UP SI & ASI की परीक्षा को फतेह करना चाहते है तो आपको मै इस पोस्ट मे आपको UP SI & ASI Previous Year Question Paper प्रदान करूंगा जो की आपको UP SI & ASI की आगामी परीक्षा मे मदद करेगी ।

दोस्तों 2011 मे UP SI की भर्ती की परीक्षा हुई थी, दोस्तों अगर आपको आगामी UP SI की परीक्षा का पास करना चाहते है तो आपको यह UP SI PYQ 2011 बहुत ही मदद करेगी ।

दोस्तों 2017 मे उत्तर प्रदेश मे सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती हुई थी, उसकी UP SI Previous Year Question Paper 2017 मै लेकर आया हूँ । दोस्तों यह UP SI 2017 Question Paper PDF आपको आगामी उत्तर प्रदेश की SI और ASI की परीक्षा मे मदद करेगी । अतः आप UP SI 2017 Question Paper PDF Download कर लीजिए ।

दोस्तों 2018 मे उत्तर प्रदेश मे सहायक सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती हुई थी, उसकी UP ASI Previous Year Question Paper 2018 मै लेकर आया हूँ । दोस्तों यह UP ASI 2018 Question Paper PDF आपको आगामी उत्तर प्रदेश की SI और ASI की परीक्षा मे मदद करेगी । अतः आप UP ASI 2018 Question Paper PDF Download कर लीजिए ।

`

Leave a Comment