UP पुलिस का Previous Year Question Paper को हल कर लिया तो 2024 की परीक्षा पास कर जाओगे

दोस्तों आज के इस लेख मे हमलोग UP पुलिस Previous Year Question Paper पर विस्तृत चर्चा करेंगे जिस से आने वाले UP पुलिस भर्ती 2023-2024 की परीक्षा को आसानी से पास कर जाएंगे । अतः अगर आप भी UP पुलिस भर्ती 2023-2024 के लिए आवेदन कर दिए है या आवेदन करेंगे तो आज का यह लेख UP पुलिस Previous Year Question Paper बहुत ही फायदेमंद साबित होगी ।

पदों की संख्या : 60244

दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है ।

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2024

UP पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023-2024 मे फाइनल मेरिट किस आधार पर बनेगा?

दोस्तों UP पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023-2024 मे फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंक के आधार पर बनाया जाएगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा सिर्फ पास करना होगा उसके कोई अंक नहीं दिया जाएगा । अतः आप अगर UP पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023-2024 मे अपना चयन चाहते है तो लिखित परीक्षा मे ज्यादा से ज्यादा अंक लाने की कोशिश करे ताकि आपके लिए एक सीट सुनिश्चित हो पाए ।

UP पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।

सभी प्रश्न के उत्तर 4 वैकल्पिक होंगे जिस मे से सिर्फ एक सही होगा ।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे ।

इस लिखित परीक्षा मे 4 विषय होंगे : (1) सामान्य ज्ञान (2) सामान्य हिन्दी (3) संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (4) मानसिक अभिरुचि, बुद्धि लब्धि और तार्किक क्षमता

हेलों दोस्तों, मैंने ऊपर UP पुलिस कॉन्सटेबल की चयन प्रक्रिया और लिखित परीक्षा से समबंधित विश्लेषण किया है । अब आपलोगों के समक्ष मै UP Police Constable Previous Year Question Paper पेश करूंगा जो की आगामी आने वाली UP पुलिस की लिखित परीक्षा मे मदद मिलेंगे ।

दोस्तों आज के इस लेख UP Police Constable Previous Year Question Paper मे निम्नलिखित वर्ष के UP Police Constable Previous Year Question Paper सम्मिलित करने जा रहा हूँ :- UP Police Constable 2019 Previous Year Question Paper, UP Police Constable 2018 Previous Year Question Paper, UP Police Constable 2013 Previous Year Question Paper, UP Police Constable 2010 Previous Year Question Paper, UP Police Constable 2009 Previous Year Question Paper

दोस्तों 2019 मे UP पुलिस कॉनटेबल की परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को हुआ था, दोनों ही दिन 2 पालियों मे परीक्षा हुई थी । अर्थात कुल मिलकर UP Police Constable 2019 Previous Year Question Paper PDF की संख्या कुल 4 होगी । आपको यह UP Police Constable 2019 Previous Year Question Paper PDF आने वाली UP Police Constable की परीक्षा मे काफी अहम रोल प्रदान करेगी । अगर आप भी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा देने वाले है तो UP Police Constable 2019 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए और उसको हल कर लीजिए क्योंकि ऐसे ही प्रश्न आने वाली परीक्षा मे आएंगे ।

DateShiftPDF Links
Jan 28, 20191Download PDF
2Download PDF
Jan 27, 20191Download PDF
2Download PDF

दोस्तों 2018 मे UP पुलिस कॉनटेबल की परीक्षा 18 और 19 जून 2018 को हुआ था, दोनों ही दिन 2 पालियों मे परीक्षा हुई थी । अर्थात कुल मिलकर UP Police Constable 2018 Previous Year Question Paper PDF की संख्या कुल 4 होगी । आपको यह UP Police Constable 2018 Previous Year Question Paper PDF आने वाली UP Police Constable की परीक्षा मे काफी अहम रोल प्रदान करेगी । अगर आप भी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा देने वाले है तो UP Police Constable 2018 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए और उसको हल कर लीजिए क्योंकि ऐसे ही प्रश्न आने वाली परीक्षा मे आएंगे ।

DateShiftPDF Links
18 जून 20181Download PDF
2Download PDF
19 जून 20181Download PDF
2Download PDF

दोस्तों 2018 मे ही UP Police Constable की परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर 2018 को भी हुई थी और उस परीक्षा का भी UP Police Constable 2018 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए जो नीचे दिया गया है ।

DateShiftPDF Links
25 अक्टूबर 20181Download PDF
2Download PDF
26 अक्टूबर 20181Download PDF
2Download PDF

दोस्तों 2013 मे भी UP Police Constable की परीक्षा हुई थी । अतः उस परीक्षा का भी UP Police Constable 2013 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए यह भी आगामी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा मे सहयोग प्रदान करेगी ।

2010 मे भी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा हुई थी जिसका UP Police Constable 2010 Previous Year Question Paper PDF Download का लिंक नीचे दिया गया है । अतः आप UP Police Constable 2010 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए और हल करे, यह भी UP Police Constable की आगामी परीक्षा मे मदद करेगी ।

2009 मे भी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा हुई थी जिसका UP Police Constable 2009 Previous Year Question Paper PDF Download का लिंक नीचे दिया गया है । अतः आप UP Police Constable 2009 Previous Year Question Paper PDF Download कर लीजिए और हल करे, यह भी UP Police Constable की आगामी परीक्षा मे मदद करेगी ।

Leave a Comment