SBI SO Previous Year Question Paper PDF डाउनलोड करे

आपको बता दें कि SBI SO(Specialist Cadre Officers) की परीक्षा 2 फरवरी 2024 को होने वाली है, जिसके लिए SBI SO Admit Card 27 जनवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने एसबीआई एसओ पद के लिए आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप एसबीआई एसओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप पिछले वर्ष के सवाल पत्रों का भी उपयोग कर सकते हैं। अपने आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको SBI SO के पिछले वर्ष के सवाल पत्र प्रदान कराएंगे, जिसकी सहायता से आप आने वाले परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Table of Contents

एसबीआई एसओ भर्ती 2023

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर भर्ती 2023 का विज्ञापन 439 पदों के लिए जारी हुआ है। यह भर्ती वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर इत्यादि पदों पर निकाली गई है।

एसबीआई एसओ भर्ती 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी

एसबीआई एसओ भर्ती 2023 के उम्मीदवारों के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी नीचे अवलोकन मे प्रदान की गई है

संगठनभारतीय स्टेट बैंक
परीक्षा का नामएसबीआई एसओ परीक्षा 2023
कुल पद439 पद
परीक्षा की तिथि02 फरवरी 2024
एडमिट कार्ड27 जनवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.sbi.co.in

SBI SO Recruitment Exam Pattern

SBI SO परीक्षा पैटर्न में नियमित आधार पदों के लिए लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार शामिल होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर के लिए चुना जाएगा। यहां हमने आपकी सुविधा के लिए परीक्षा पैटर्न का उल्लेख किया है।

क्र.सं.परीक्षा का प्रकारकागजात की संख्याविषयों का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम. निशानपरीक्षण अवधि
1.वस्तुनिष्ठ प्रकारपेपर – Iतर्क505095 मिनट
2.मात्रात्मक रूझान3535
3.अंग्रेजी भाषा3535
4.पेपर-IIव्यावसायिक ज्ञान (पीके)5010045 मिनटों
कुल1702202 घंटे 20 मिनट

SBI SO Previous Year Question Paper PDF Download

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है Previous Year Question Paper को सोल्व करना। इनको सोल्व करने से विधार्थी के अंदर Exam Pattern, Time Management, Revision की अच्छे से समझ आ जाती हैं। और उनके मन से परीक्षा का डर भी खत्म हो जाता हैं।

एसबीआई एसओ के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक का उपयोग कर सकते हैं। दिए गए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से आपको परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त होंगी।

SBI SO परीक्षा के पिछले दस सालों के प्रश्न पत्र डाउनलोड करे

SBI SO Reasoning Question PaperDownload Here
SBI SO Quantitative Aptitude Question PaperDownload Here
SBI SO English Question PaperDownload Here

SBI SO Recruitment 2023 Syllabus

किसी भी परीक्षा को समझने के लिए सबसे पहले उसके सिलेबस को जानना बहुत जरूरी है। परीक्षा में भूमिका आधारित ज्ञान के साथ साथ समान्य ज्ञान, तर्कशक्ति का प्रशिक्षण, अंग्रेजी भाषा और आईटी जैसे विभिन्न सेक्शन है।

SBI SO Syllabus : General Knowledge

  • Indian Banking System
  • Indian Financial System
  • Govt. Schemes & Policies
  • Current Affairs
  • Static Awareness
  • Monetary Plans
  • National Institutions
  • Banking Terms

SBI SO Syllabus : Reasoning

  • Coding – Decoding
  • Blood Relations
  • Alphabet Test
  • Sitting Arrangement
  • Direction Sense Test
  • Mathematics Operation
  • Arithmetical Reasoning
  • Analogy
  • Classification
  • Series
  • Number Ranking & Time Sequence Test
  • Eligibility Test
  • Inserting the Missing Character

SBI SO Syllabus : English Language

  • Reading Comprehension
  • Idioms and phrases
  • Preposition
  • Tense
  • Conjunction
  • Active and Passive voice
  • One word substitution
  • Synonyms and Antonyms
  • Spotting the Errors
  • Cloze Test

SBI SO Syllabus : General IT Knowledge

  • Working with Internet
  • Operating System
  • Cyber Security
  • Software Package
  • MS Word
  • Microsoft Access
  • Introduction to Computer Science
  • Computer Network
  • Data Structure
  • MS PowerPoint
  • Spreadsheet
  • Basic Concepts

एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार लेख में नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके अपनी परीक्षा के लिए अपना एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI SO परीक्षा से जुड़े सवाल (FAQs)

1. SBI SO के परीक्षा की तिथि क्या है?

SBI SO की परीक्षा 2 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी

2. SBI SO की चयन प्रक्रिया क्या है?

SBI SO की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार शामिल हैं।

3. SBI SO के तहत कितनी रिक्तियां घोषित की गई है?

SBI SO मे कुल 439 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है।

Leave a Comment