Content Summary
(1) भारत में सबसे पुराना लोह युग जुड़ा हुआ है__________
(a) चित्रित धूसर मृदभाड़ो के साथ
(b) काले और लाल मृदभाड़ो के साथ
(c) गेरू रंग के मृदभाड़ो के साथ (असोपी )
(d) उत्तरी काली पॉलीशी वाले मृदभाड़ो के साथ
(2) छट्टी शताब्दी ईशा पूर्व मगध में किसका विशाल भंडार था ?
(a) तांबा
(b) टिन
(c) लेड
(d) लोहा
(3) मगध के उत्पादन के लिए कौन-सा प्रथम शासक उत्तरदायी था?
(a) बिदुसार
(b) अजातशत्रु
(c) बिंबिसार
(d) वासुदेव
(4) उस राज्य का नाम बताएइ जिसमे पहली बार युद्ध में हाथियो का इस्तेमाल किया ?
(a) कोशल
(b) मगध
(c) चम्पा
(d) अवनित
(5) प्रचीन काल में स्रोत सामग्री लिखने के लिए प्रयुक्त भाषा थी _________
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) ब्राही
(d) खरॉसती
(6) हेरोडोटस को माना जाता है?
(a) इतिहास का जनक
(b) भूगोल का जनक
(c) राजनीति सत्र का जनक
(d) दर्शनशास्त्र का जनक
(7) अलेवजेंडर (सिकंदर ) और पोरस ने लराई लड़ि थी ?
(a) हाइडेजसपीज में
(b) जेहलम में
(c) पानीपत में
(d) ट्राइन में
(8) किसकी सेना ने ग्रीक शासक सिकंदर के साथ जेलम नदी के तट पर मुकाबला किया ?
(a) एम बी
(b) चन्द्रगुप्त मोर्य
(c) पोरस
(d) धनानद
(9) यहूदीयू धार्मिक पाठक का नाम है ______
(a) सूक्ति संग्रह
(b) मूसा साहिता
(c) त्रिपिठक
(d) जेन्द-अवसेता
(10) महाभाष्य से लिखा था?
(a) गर्गि ने
(b) मनु ने
(c) बान ने
(d) पतंजलि ने
(11) निम्नलिखित नामों से प्रचीन भारत के चिकीतसकीय त्र्य पहचान करिए___________
(a) चरक, सुक्षुत और भरत
(b) चरक, सुक्षुत और पतंजलि
(c) चरक, सुक्षुत और वाग्भट्ट
(d) चरक, वातशय्यान और वाग्भट्ट
(12) निम्नलिखित मगध के राजवाँसों को कालक्रमानुसार लिखए |
(A) नंद
(B) शिसुनाग
(C) मोर्थ
(D) हयर्क
(a) D,B,C और A
(b) B, A, D और C
(c) D, B, A और C
(d) C, A, D और B
बिंबिसार किस सम्राज्य के राज्य थे?
हरयंक साम्राज्य के
अजातशत्रु किसका बेटा था?
बिंबिसार का
सिकंदर महान कब पैदा पैदा हुए थे?
356 ई पू मे
सिकंदर ने हाइडेस्पीज के युद्ध मे किस को हराया था?
पोरस को
सबसे महत्वपूर्ण जनपद कौन स था?
मगध
सोलह महाजनपदों मे से एक गांधार की राजधानी कहाँ थी?
तक्षशिला
प्राचीन भारत मे किस के संघों को श्रेणी कहते थे?
व्यापारियों के संघों को
ऊपर के सभी प्रश्नोत्तर का PDF File प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।