PM आवास योजना ग्रामीण सूची : PMAY Gramin List

देश में कई ऐसे नागरिक है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण खुद का घर बनवाने के लिए सक्षम नहीं है। उन सभी नागरिको के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की गयी है। इस योजना को वर्ष 2019 में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिकों को घर बनवाने तथा पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह आर्थिक सहायता समतुल्य भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000 है।

जिन उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन किया था वह PM आवास योजना ग्रामीण सूची को चेक कर सकते हैं। पीएम आवास योजना की नयी सूची चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट उपलब्ध करवाई गयी है।

उम्मीदवार PMAY Gramin List को इस लेख के माध्यम से चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में भी गयी है। लाभार्थी दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के PM आवास योजना ग्रामीण सूची को चेक कर सकते हैं।

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
योजना का उद्देश्यग्रामीण अंचल के गरीब लोगों को आवास हेतु सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थीभारत के गरीब / बेघर ग्रामीण
प्रदान की जाने वाले राशिसमतुल्य भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000
PM Awas Yojana Launch Date25 जून 2015
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिकों को अपना खुद का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, इस योजना की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक अपना खुद का घर बनाने में सक्षम हो पाते हैं। इस योजना के 2 रूप है – पहला PM Awas Yojana Gramin और दूसरा PM Awas Yojana Urban.

ऐसे में जो लोग शहरों में रहते हैं, उनका नाम योजना की शहरी लाभार्थी सूची में जारी किया जाता है, और जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं उनका नाम योजना के ग्रामीण सूची में जारी किया जाता है। ऐसे में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिक हैं, तो आप PM Awas Yojana Gramin List में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची की जांच करने की पूरी प्रक्रिया मैंने इस लेख में नीचे बताई है.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे :

  1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. अब आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का होमपेज खुल जाएगा।
  3. होमपेज पर ऊपर मेनू बार में मौजूद विकल्प Awassoft पर क्लिक करें।
  4. अब ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद आप Report विकल्प पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद एक नया पेज https://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx खुल जाएगा।
  6. यहाँ आप Social Audit Reports (H) सेक्शन में मौजूद Beneficiary details for verification के विकल्प पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने PM Awas MIS Report का पेज खुल जाएगा.
  8. प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देखने के लिए इस पेज पर आप अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, गाँव का नाम चुने तथा योजना लाभ के सेक्शन में PRADHAN MANTRI AWAAS Yojana का चुनाव करें.
  9. इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने आपके गाँव की लाभार्थी सूची खुल जाएगी

अगर आपके पास PM आवास रजिस्ट्रेशन नंबर है, और आप PM आवास योजना Beneficiary Details चेक करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करके चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले PM आवास योजना ग्रामीण पोर्टल https://pmayg.nic.in/ पर जाए।
  • प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की वेबसाइट के होम पेज पर Stakeholders (हित धारक) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, जहाँ आप IAY / PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब नए पेज पर अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
  • यदि आपके पास पीएम आवास योजना ग्रामीण रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप पेज में Advance Search पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • आपकी स्क्रीन पर पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुल जायेगी।
  • यहाँ से आप इस सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल चुके है तो आप Advanced search में जाकर स्टेट, ब्लॉक, नाम आदि अन्य जानकारी से ऑनलाइन लिस्ट निकाल सकते है।

1. PMAY की लिस्ट कहाँ चेक कर सकते हैं ?

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करें। उपर लेख में लिस्ट चेक की आसान विधि दी गयी है।

2. PMAY ग्रामीण के तहत घर बनाने हेतु सरकार कितनी सहायता राशि प्रदान करेगी ?

योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को घर बनाने हेतु 130,000 रुपये व शहरी क्षेत्रों हेतु 1,20,000 रूपये की सहायता दी जाएगी।

Leave a Comment