PM Vishwakarma Yojana 2024 क्या है? जाने कैसे मिलेगा बिना गारंटी के 3 लाख का लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर की गई थी। इस योजना की शुरुआत विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े लोगों के हुनर को निखारने के लिए किया गया है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2023 को ही कर दी गयी थी और साथ ही इस योजना का बजट भी तय कर लिया गया था। इस योजना के तहत कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

यदि आप विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े हुए हैं और इस योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज हम इस लेख में पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है, इस योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। इस योजना के अंतर्गत वो लोग जो विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े है उन सभी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के तहत लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी और प्रतिदिन की ट्रेनिंग के अनुसार उन्हें 500 रुपये का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।

योजना का नामPM Vishwakarma Yojana 2024
योजना की शुरुआत17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना का उद्देश्यविश्वकर्मा समुदाय के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
योजना के लाभार्थीदेश के कारीगर एवं पारंपरिक शिल्पकार
आवेदन प्रकियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुख्य उद्देश्य देश के पारंपारिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। जिसकी सहायता से वह अपने सामानों को बाज़ार तक पहुंचा सके। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना में कारीगरों और शिल्पकारों को 5% की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना की सहायता से कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।

  1. पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  2. विश्वकर्मा समुदाय से संबंधित जातियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  3. इस योजना के अंतर्गत कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 2 किस्तों में 1 लाख रुपये और 2 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
  4. लोन के साथ साथ लाभार्थियों को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी और साथ ही प्रतिदिन 500 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  5. इस योजना के अंतर्गत 15,000 रुपये आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए दिए जाएगे।
  6. इस योजना में 5 साल की अवधि के लिए 13,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए 18 पारंपरिक व्यवसाय को शामिल किया गया है :

  • ताला बनाने वाले
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार
  • मोची
  • राज मिस्त्री
  • डलिया बनाने वाले
  • चटाई बनाने वाले
  • झाडू बनाने वाले
  • पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • कारपेंटर
  • नाव बनाने वाले
  • अस्त्र बनाने वाले
  • लोहार
  1. पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है
  2. विश्वकर्मा समुदाय में अंतर्गत आने वाली जातियां ही इस योजना की पात्र होंगी।
  3. सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  4. आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक बैंक खाता होना चाहिए।
  5. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो तथा पासबुक
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. जाति प्रमाण पत्र

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे :

  1. सबसे पहले PM Vishwakarma Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. अब वेबसाइट के होमपेज पर how to register पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Registration करने के लिए पहले अपने मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड का Verification करना होगा।
  4. अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा।
  5. इसके बाद Registration Form में पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
  6. इसके बाद Registration Form में मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके upload करे।
  7. इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें, सबमिट करते ही आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत कब की गयी थी?

पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023 को की गई थी।

PM Vishwakarma Yojana 2024 का उद्देश्य क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य देश के कारीगरों और पारंपरिक शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत लाभार्थियों को क्या लाभ मिलेगा?

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये का अनुदान मिलेगा साथ ही प्रतिदिन ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana 2024 के तहत कितने रुपये का लोन मिलेगा?

PM Vishwakarma Yojana के अंतर्गत 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन दो किस्तों में मिलेगा।

1 thought on “PM Vishwakarma Yojana 2024 क्या है? जाने कैसे मिलेगा बिना गारंटी के 3 लाख का लोन”

Leave a Comment