PM Kusum Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें? जाने योजना से जुड़े लाभ

हमारे देश में ऐसे कई किसान है जो अपने खेतों में फसलों की पर्याप्त सिचाई नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से बहुत सारी फसल नष्ट हो जाती है। केंद्र सरकार ने किसानों की इस समस्या का हल निकालने के लिए एक विशेष योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम पीएम कुसुम योजना हैं। इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को उनके खेत में सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

अगर आप इस योजना का लाभ उठाने चाहते हैं और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े। क्योंकि आज इस लेख में हम इस योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता आदि बताने जा रहे हैं।

पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को उनके खेत में सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे किसानों को फ़सलों की पर्याप्त सिचाई करने मे सहायता मिलेगी और वह अधिक फ़सल की खेती कर सकेंगे। इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। इस योजना के माध्यम से जो किसान जो किसान आर्थिक रूप से कमज़ोर है तथा खेतों में पर्याप्त सिचाई करने मे सक्षम नहीं है, उनको केंद्र सरकार द्वारा खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में, ऑनलाइन व ऑफलाइन  दोनों माध्यम से आवेदन करने की सुविधा प्रदान की है ताकि हमारे सभी किसानों को इस योजना में आवेदन करने में कोई मुश्किल न हो और वह इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

योजना का नामPM Kusum Yojana
योजना के पात्रदेश के किसान
योजना का लाभकिसानो को  सिंचाई की समस्या से मुक्ति मिलेगी व साथ ही साथ अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर उसे बेचकर मोटी कमाई कर सकते है।
कितने रुपयो का अनुदान मिलेगा?केंद्र सरकार व राज्य सरकार  की तरफ से कुल 60 प्रतिशत अनुदान  मिलेगा।
योजना में, आवेदन का माध्यम क्या है?ऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
  1. इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा।
  2. इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  3. इस योजना के तहत सभी आवेदक किसानो को 30% सब्सिडी केंद्र सरकार, 30% सब्सिडी राज्य सरकार, 30% लोन और शेष 10% राशि किसान द्वारा दी जाती है।
  4. इस योजना से अब किसानों को बिजली जाने पर सिंचाई के संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  5. इस योजना के शुरू होने से किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  1. सिर्फ भारत देश के किसान ही इस योजना का पात्र होंगे।
  2. 18 वर्ष या उससे अधिक के किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  3. किसान के पास योजना के तहत निर्धारित कृषि क्षेत्र होना चाहिए।
  4. इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसान का आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।
  5. इसके साथ मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  1. किसान का आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. बैंक अकाउंट पासबुक,
  4. आय प्रमाण पत्र,
  5. जाति प्रमाण पत्र,
  6. निवास प्रमाण पत्र,
  7. पिछले 6 महिनो का बैंक स्टेटमेंट,
  8. राशन कार्ड ( यदि उपलब्ध हो तो ),
  9. चालू मोबाइल नंबर और
  10. पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

पीएम कुसुम योजना में ऑफलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे :

  1. पीएम कुसुम योजना मे ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के कृषि विभाग में जाना होगा।
  2. इसके बाद कृषि विभाग के कर्मचारी से बात कर आवेदन पत्र प्राप्त करे।
  3. इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी जाने वाले सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरे।
  4. फिर मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करे।
  5. इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में जमा करा दे।

पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे :

  1. पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  3. होमपेज पर आपको पीएम कुसुम योजना का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करने के बाद आपका Registration Form खुल जाएगा।
  5. अब आपको Registration Form में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  6. इसके बाद Registration Form में मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  7. इसके बाद Registration Form को सबमिट कर देना है, सबमिट करते ही आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी।

1. PM Kusum Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को फ़सलों की पर्याप्त सिचाई के लिए सोलर पंप प्रदान कराना है।

2. PM Kusum Yojana 2024 के तहत केंद्र सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी?

पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment