Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 : किसानों को नलकूप लगाने के लिए दी जाएगी सब्सिडी, जाने आवेदन प्रकिया

Bihar Niji Nalkup Yojana की शुरूवात बिहार सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है। जैसा कि हम जानते हैं सरकार किसानों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत कर रही है, यह योजना भी उसमें से एक है। लगातार सूखे की मार से झेल रहे किसानों को खेती मे सहायता प्रदान एवं उनकी आय को बढ़ाने के लिए इस योजना को लाया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी।

यदि आप भी बिहार के नागरिक हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन करे। अर्थात इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े, क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बिहार निजी नलकूप योजना की सारी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Table of Contents

Bihar Niji Nalkup Yojana की शुरूआत बिहार सरकार किसानों की सहायता के लिए की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से 70 मीटर की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपए प्रति मीटर की दर से 15000 रुपये और 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपए प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000 रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे। इस योजना के तहत निजी नलकूप के माध्यम से किसान आसानी से अपने खेतों की सिचाई कर सकेंगे, इससे उनकी फसलें अच्छो होंगी अर्थात आय में भी वृद्धि होगी।

योजना का नामबिहार निजी नलकूप योजना
शुरुआत की गयीबिहार सरकार द्वारा
साल2024
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवदेन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2024
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

बिहार सरकार द्वारा Bihar Niji Nalkup Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगाने पर सब्सिडी प्रदान करना है। जैसा कि हम जानते हैं कम बरसात होने की वजह से फ़सलों की पर्याप्त सिचाई नहीं हो पाती जिस वजह से किसानों की आय भी कम होते जा रही है। इन सब परेशानियों का हल निकालने के बिहार सरकार द्वारा किसानों को निजी नलकूप लगाने के सब्सिडी प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है।

इस योजना के ज़रिये राज्य के किसान आसानी से अपने खेतो की सिचाई कर सकेंगे जिससे उनकी फसल अच्छी होगी और किसानो की आय में भी वृद्धि होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो का विकास करना है।

Bihar Niji Nalkup Yojana के तहत निजी नलकूपों के लिए बोरिंग और मोटर पंप सेट दोनों के लिए 50 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। बोरिंग की लागत 1200 प्रति मीटर रुपये है। सामान्य वर्ग के लिए रु. 600 (50 प्रतिशत), पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए रु. 840 (70 प्रतिशत), जबकि एससी-एसटी वर्ग को यह अनुदान 960 रुपये (80 प्रतिशत) प्रति मीटर के हिसाब से दिया जाएगा। 2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी के मोटर पंप सेट की लागत क्रमश: 20,000, 25,000 और 30 हजार रुपये, तीनों श्रेणियों के किसानों को श्रेणीवार 50, 70 और 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

अवयवलागत रूपयेसामान्य वर्ग (50 प्रतिशत)पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग (70 प्रतिशत)अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग (80 प्रतिशत)
बोरिंग (प्रति मी.)रु. 1200/-रु. 600/-रु. 840/-रु. 960/-
मोटर पम्प सेट (प्रति मोटर)2 H. P.रु. 20000/-रु. 10000/-रु. 14000/-रु. 16000/-
3 H. P.रु. 25000/-रु. 12500/-रु. 17500/-रु. 20000/-
5 H. P.रु.  30000/-रु.  15000/-रु.  21000/-रु. 24000/-
  • Bihar Niji Nalkup Yojana की शुरूआत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया है।
  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसानो को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के किसानों को सिचाई करने के लिए अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में में लागू की गयी है।
  • इस योजना के तहत नलकूप के बोरिंग के लिए 100 रुपये प्रति फीट की दर से अधिकतम 15000 रुपये तक अनुदान किया जा सकेगा।
  • मध्य गहराई के नलकूप के बोरिंग के लिए 182 रुपये प्रति फीट की दर से अधिकतम 35000 रुपए अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
  • Bihar Niji Nalkup Yojana के आवेदन के लिए आवेदनकर्ता का बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास खुद के नाम की 40 डिसमिल भूमि होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के दौरान बिहार के लघु/सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि योग्य भूमि के कागज़ात
  • प्लांट पर पहले से कोई बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाणपत्र |
  • किसी अन्य संस्था से सबंधित नलकूप के लिए वित्तीय सहायता नहीं लेने का घोषणा पत्र / शपथ – पत्र |
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bihar Niji Nalkup Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करे :

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. अब आवेदक को होम पेज पर आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  3. अब आवेदनकर्ता आवेदन पत्र में पूछी गयी सारी जानकारी जैसे की अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाते की जानकारी, आपने जमीन की जानकारी, भू धारक प्रमाण पत्र आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
  4. इसके बाद मांगी गयी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर के upload करे।
  5. फिर आखिरी में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

1. Bihar Niji Nalkup Yojana 2024 की शुरुआत किसके द्वारा की गई है?

बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा की गई है।

2. Bihar Niji Nalkup Yojana का उद्देश्य क्या है?

बिहार निजी नलकूप योजना का उद्देश्य किसानों को निजी नलकूप लगाने के सब्सिडी प्रदान करना है।

3. Bihar Niji Nalkup Yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी?

बिहार निजी नलकूप योजना के अंतर्गत 50 से 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती ह

Leave a Comment