राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित GK के प्रश्नोत्तर ( Indian flag GK in Hindi )

हेलों दोस्तों, कैसे है आपलोग ?

दोस्तों आज के इस लेख मे आपलोगों को हम राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है जो की Indian flag GK in Hindi है । Indian flag GK in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण होता है, समान्यतया Indian flag GK in Hindi से सभी प्रतियोगी परीक्षा मे दो से तीन प्रश्न पूछ ही लिए जाते है । अतः आप सभी को आज के इस लेख मे Indian flag GK in Hindi को प्रस्तुत कर रहे है –

राष्ट्रीय ध्वज का साइज़ कितना होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई तथा चौड़ाई का अनुपात 3:2 के अनुपात मे होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज को किसने तैयार किया था ?

राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वैंकेया ने तैयार किया था ।

राष्ट्रीय ध्वज के सभी रंगों का प्रतीक

राष्ट्रीय ध्वज मे हरा रंग किसका प्रतीक होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज का निचला भाग हरा होता है जो हरियाली का प्रतीक होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज मे केसरिया रंग किसका प्रतीक होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज का ऊपरी भाग केसरिया रंग का होता है जो बलिदान का प्रतीक होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज मे सफेद रंग किसका प्रतीक होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज का बीच वाला भाग सफेद रंग का होता है जो शांति का प्रतीक होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र किसका प्रतीक है ?

राष्ट्रीय ध्वज के बीच मे अशोक चक्र होता है जो की प्रगति का संकेत होता है ।

अशोक चक्र में कितनी लाइन होती है ?

अशोक चक्र में 24 तीलियों का चक्र होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का समय क्या होता है ?

दोस्तों राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का समय निश्चित होता है क्योंकि यह देश की शान होती है । सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले राष्ट्रीय ध्वज को नहीं फहराया जा सकता है ।

राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें –

  • ध्वज नियम के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज दाहिनी तरफ होता है और अन्य सभी प्रकार के ध्वज से ऊपर होता है ।
  • जुलूस लेकर चलने वाला व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सबसे आगे चलेगा और ध्वज को दाहिनी कंधे पर लेकर चलेगा ।
  • निजी संस्थानों मे भी राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जा सकता है ।

राष्ट्रीय ध्वज का झुका देना किसका प्रतीक होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज का झुका देना राष्ट्रीय शोक का प्रतीक होता है ।

राष्ट्रीय ध्वज को उलटा फहराना किसका प्रतीक होता है ?

राष्ट्रीय ध्वज को उलट फहराना राष्ट्रीय संकट का प्रतीक होता है ।

Questions about Indian Flag in Hindi

दोस्तों क्या आप भी खोज रहे है Questions about Indian Flag in Hindi तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि हम आज के इस लेख मे Questions about Indian Flag in Hindi से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिए है । अतः Questions about Indian Flag in Hindi आपको सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण सहाबित होगा ।

राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित जानकारी

दोस्तों क्या आप भी राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस लेख मे हम ने राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित जानकारी को प्रदान किए है जो की सभी प्रतियोगी परीक्षा के अति महत्वपूर्ण होगी । यह राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित जानकारी आपको सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगी जैसे की – SSC, Railway, Banking, AE/JE, Steno & All Other Competitive Examination

तिरंगा कब और किसने बनाया?

राष्ट्रीय ध्वज को 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया और राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वैंकेया ने तैयार किया था ।

राष्ट्रीय ध्वज का निर्माता कौन है?

राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वैंकेया ने तैयार किया था ।

तिरंगे का जन्म कब हुआ था?

राष्ट्रीय ध्वज को 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया ।

Leave a Comment