राजस्थान में मिला यूरेनियम का भंडार!
झारखण्ड और आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान में मिला यूरेनियम का भंडार
सीकर के खंडेला इलाके में खनन की तैयारी शुरू किया गया
1086.46 हेक्टेयर एरिया में मिला 12 मिलियन टन यूरेनियम
इससे जॉब से लेकर इन्वेस्टमेंट तक के रास्ते खुल गए हैं
माइनिंग के लिए राजस्थान सरकार ने जारी किया LOI
3 हजार लोगों को मिलेगा डायरेक्ट - इन डायरेक्ट रोजगार
इससे परमाणु बम से लेकर बिजली उत्पादन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगा भारत को
एटॉमिक एनर्जी के साथ मेडिकल उपकरणो में भी होता है इसका इस्तेमाल
डिफेंस उपकरणो के लिए भी यूरेनियम मदत होता है
कजाखस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा प्रोडक्शन होता है
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।