भारत सरकार के किसी भी विभाग या कंपनी मे RTI Online आवेदन कैसे करे ? RTI Application Form in Hindi

दोस्तों क्या आप भी RTI Online Central Government मे करना चाहते है अर्थात क्या आप भारत सरकार के किसी भी विभाग या कंपनी मे RTI Online आवेदन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि हम आज के इस लेख बताने वाले है की भारत सरकार के किसी भी विभाग या कंपनी मे RTI Online आवेदन कैसे करे ?

Online RTI कैसे करे?

दोस्तों बहुत से लोह इंटरनेट पर खोजते रहते है की Online RTI कैसे करे? लेकिन उसको किसी भी वेबसाईट पर Online RTI कैसे करे? इसका सही तरीका नहीं मिलता है जिसके कारण की वह व्यक्ति समझ ही नहीं पता है की Online RTI कैसे करे? और वह फिर Online RTI करने की इच्छा को समाप्त कर देता है । वैसे व्यक्ति के लिए मै कहना चाहूँगा की आज आप जन्नत मे या गए है क्योंकि आज के इस लेख मे हम Online RTI कैसे करे? इसकी पूरी जानकारी Step-by-Step बताने वाले है ।

RTI Application Form in Hindi

दोस्तों चूंकि हम सभी जानते है की भारत के अधिकांश क्षेत्र मे हिन्दी बोली जाती है । ऐसी स्थिति मे जब हिन्दी भाषा के लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की RTI Application Form in Hindi तो उसको लगभग नहीं के बराबर परिणाम मिलता है क्योंकि RTI Application Form in Hindi को बड़े बड़े वेबसाईट नहीं बतलाते है । आज का यह लेख हिन्दी भाषा वाले दोस्तों के लिए RTI Application Form in Hindi को पूरे बारीकी से सांझाएंगे ।

Online RTI फाइल कैसे करे?

दोस्तों अगर आप भी इंटरनेट पर खोज रहे है की Online RTI फाइल कैसे करे? तो अब आपको ज्यादा Online RTI फाइल कैसे करे? खोजने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपकी खोज समाप्त हुई । दोस्तों आज के एस लेख मे आपको बताने वाले है की Online RTI फाइल कैसे करे? इसकी पूरी जानकारी आपको प्रोसेस के द्वारा स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा ।

RTI Online Application Process : Step by Step in Hindi

दोस्तों Online RTI Application करने के लिए यहाँ पर हम आपको बताने वाले है की RTI Online कैसे किया जाता है? तो आपसे अनुरोध है की प्लीज इस लेख को पूरा पढिए तभी आप अच्छी तरह से rti online कर सकते है ।

दोस्तों यहाँ पर आरटीआई आवेदन के प्रोसेस को कुल 8 स्टेप मे बताया गया है तो आपसे अनुरोध है की प्लीज सभी स्टेप को अच्छे से पढे ।

आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कीजिए –

  • Step-1) सबसे पहले https://rtionline.gov.in/index.php पर जाएं
  • Step-2) इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुने
  • Step-3) अब आवेदन करे पर क्लिक कीजिए
  • Step-4) अब दिशा-निर्देशों को पढिए और Check Box मे Check करके Submit पर दबाएं
  • Step-5) अब मंत्रालय/विभाग/शीर्ष निकाय तथा लोक प्राधिकारी का चयन करें
  • Step-6) अब अपने बारे मे जानकारी दीजिए और फाइनल सबमिट कीजिए
  • Step-7) अब आरटीआई का शुल्क 10 रुपये भुगतान करे
  • Step-8) अब पेमेंट विधि को चुने और भुगतान करे

दोस्तों अब आपको पेमेंट विधि का चयन करना है और फिर भुगतान करना होगा । भुगतान करने के बाद अब आपका RTI का आवेदन सफलता पूर्वक हो गया । इसका मैसेज आपको मोबाईल नंबर पर और ईमेल पर या जाएगा

How to File Online RTI Application?

How to File RTI Application in Hindi : भारत सरकार के किसी भी विभाग या कंपनी मे RTI Online आवेदन कैसे करे ? इसके बारे मे पूरी जानकारी Step-by-Step समझिए

Step-1) सबसे पहले https://rtionline.gov.in/index.php पर जाएं

दोस्तों यह वेबसाईट https://rtionline.gov.in/index.php भारत सरकार की RTI की ऑफिसियल वेबसाईट है । अतः आपको RTI आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले https://rtionline.gov.in/index.php पर जाना होगा

Step-2) इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुने

दोस्तों RTI आवेदन करने के लिए अपनी मन पसंदीदा भाषा चुने, जैसे की मैंने दिखाए गए फोटो मे हिन्दी भाषा को चुना है

Step-3) अब आवेदन करे पर क्लिक कीजिए

दोस्तों जैसा की चित्र मे हाइलाइटर द्वारा दिखाया गया है RTI करने के लिए वहाँ पर “आवेदन करे” पर क्लिक कीजिए

Step-4) अब दिशा-निर्देशों को पढिए और Check Box मे Check करके Submit पर दबाएं

अब आपके सामने RTI आवेदन करने के लिए कुछ दिशा निर्देश आएंगे उसको अच्छे से पढिए फिर जैसा की चित्र मे दिखाया गया है मैंने उपर्युक्त दिशा-निर्देशों को पढ़ लिया है एवं समझ लिया है ” के बक्से मे चेक करे और फिर सबमिट पर दबाएं

Step-5) अब मंत्रालय/विभाग/शीर्ष निकाय तथा लोक प्राधिकारी का चयन करें

दोस्तों अब आपको जिस अब मंत्रालय/विभाग/शीर्ष निकाय मे RTI करनी है उसका चयन करे तथा उसके ठीक नीचे आप जिस लोक प्राधिकारी मे RTI करना चाहते है उसका चयन करें

Step-6) अब अपने बारे मे जानकारी दीजिए और फाइनल सबमिट कीजिए

दोस्तों अब आपको अपने बारे मे पूरी जानकारी देनी है, ध्यान रखे की आपके द्वारा दी गई पत्राचार की पता पर एक चिट्ठी आएगी जो की उस RTI का रिप्लाइ होगा । अतः आप पत्राचार का पता अच्छी तरह डालें
दोस्तों अगर आप गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्ति है तो “* क्‍या आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का है ?” मे हाँ का चयन करे इस स्थिति मे आपको RTI करने के कोई भी शुल्क नहीं लगेंगे लेकिन आपको गरीबी रेखा के नीचे की “समर्थनकारी दस्‍तावेज” अपलोड करने होंगे
अगर आप क्‍या आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का है ? मे नहीं का चयन करते है तो आपको कोई भी समर्थनकारी दस्‍तावेज अपलोड नहीं करने होंगे लेकिन इस स्थिति मे आपको 10 रुपये आरटीआई शुल्क के रूप मे अदा करने होंगे
अब आप सुरक्षा कोड दर्ज कीजिए और फाइनल सबमिट कीजिए

Step-7) अब आरटीआई का शुल्क 10 रुपये भुगतान करे

दोस्तों अब आपको शुल्क भुगतान करने का समय या गया जो की 10 रुपये भुगतान करने होंगे । इसके लिए चित्र मे हाइलाइटर द्वारा दिखाए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कीजिए और Pay पर क्लिक कीजिए

Step-8) अब पेमेंट विधि को चुने और भुगतान करे

दोस्तों अब आपको पेमेंट विधि का चयन करना है और फिर भुगतान करना होगा । भुगतान करने के बाद अब आपका RTI का आवेदन सफलता पूर्वक हो गया । इसका मैसेज आपको मोबाईल नंबर पर और ईमेल पर या जाएगा

आरटीआई के माध्यम से जानकारी कैसे प्राप्त करें?

आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कीजिए –
Step-1) सबसे पहले https://rtionline.gov.in/index.php पर जाएं
Step-2) इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुने
Step-3) अब आवेदन करे पर क्लिक कीजिए
Step-4) अब दिशा-निर्देशों को पढिए और Check Box मे Check करके Submit पर दबाएं
Step-5) अब मंत्रालय/विभाग/शीर्ष निकाय तथा लोक प्राधिकारी का चयन करें
Step-6) अब अपने बारे मे जानकारी दीजिए और फाइनल सबमिट कीजिए
Step-7) अब आरटीआई का शुल्क 10 रुपये भुगतान करे
Step-8) अब पेमेंट विधि को चुने और भुगतान करे
दोस्तों अब आपको पेमेंट विधि का चयन करना है और फिर भुगतान करना होगा । भुगतान करने के बाद अब आपका RTI का आवेदन सफलता पूर्वक हो गया । इसका मैसेज आपको मोबाईल नंबर पर और ईमेल पर या जाएगा

क्या सरकारी कर्मचारी RTI लगा सकता है?

जी हाँ, भारतीय नागरिक होने के कारण कोई भी व्यक्ति RTI के अंतर्गत सूचना की मांग कर  सकता है। सरकारी कर्मचारी भी अपने विभाग से सूचना मांग सकता है यह विधिवत रूप से भी गलत नही है।

RTI में हम क्या क्या पूछ सकते हैं?

आप सार्वजनिक प्राधिकरण की कार्रवाई पर सवाल उठाने के बजाय केवल आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत विशिष्ट जानकारी मांग सकते हैं । ‘ आरटीआई अधिनियम यह नहीं बताता है कि प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाना चाहिए, और न ही यह निर्धारित करता है कि ‘क्यों, क्या, कब और क्या’ जैसे उपसर्गों का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

RTI Online Apply कैसे करे?

आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कीजिए –
Step-1) सबसे पहले https://rtionline.gov.in/index.php पर जाएं
Step-2) इसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा चुने
Step-3) अब आवेदन करे पर क्लिक कीजिए
Step-4) अब दिशा-निर्देशों को पढिए और Check Box मे Check करके Submit पर दबाएं
Step-5) अब मंत्रालय/विभाग/शीर्ष निकाय तथा लोक प्राधिकारी का चयन करें
Step-6) अब अपने बारे मे जानकारी दीजिए और फाइनल सबमिट कीजिए
Step-7) अब आरटीआई का शुल्क 10 रुपये भुगतान करे
Step-8) अब पेमेंट विधि को चुने और भुगतान करे
दोस्तों अब आपको पेमेंट विधि का चयन करना है और फिर भुगतान करना होगा । भुगतान करने के बाद अब आपका RTI का आवेदन सफलता पूर्वक हो गया । इसका मैसेज आपको मोबाईल नंबर पर और ईमेल पर या जाएगा

Leave a Comment