बिहार LRC विभाग मे Diploma वालों के लिए 1944 पदों पर भर्ती निकली है, जल्दी आवेदन कीजिए

बिहार LRC अमीन भर्ती 2022

बिहार विशेष सर्वेक्षण मानदेय आधारित संविदा नियोजन नियमावली-2019 अधिसूचना संख्या-72 (3) दिनांक 27.02.2019 समय-समय पर यथा संशोधित सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापांक-2401 दिनांक-18.07.2007 तथा संकल्प संख्या-12534 दिनांक 17.09.2018 में निहित शर्तों एवं प्रक्रियाओं के अधीन भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग) के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण अमीन के नवसृजित संविदा पदों के विरूद्ध विशेष सर्वेक्षण अमीन का संविदा के आधार पर नियोजन हेतु वैसे सुयोग्य उम्मीदवार, जो भारत के नागरिक है, से विहित प्रपत्र में Online आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

दोस्तों बिहार सरकार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कुल 1944 पदों पर विशेष सर्वेक्षण अमीन की भर्ती निकाली है जिसके लिए योग्यता इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा रखा गया है लेकिन डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग मे होना चाहिए ।

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 की आधिकारिक सूचना इसके आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है । अतः अगर आप बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 की आधिकारिक सूचना को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसके आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है । वैसे बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 की आधिकारिक सूचना को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा ।

बिहार सरकार
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
विज्ञापन संख्या – 03/2022

बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का विवरण

दोस्तों बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 मे कुल पदों की संख्या 1944 है । दोस्तों कुल 1944 पदों का पूरा विवरण नीचे दिया गया है –

अनुसूचित जाति293
अनुसूचित जन जाति12
अत्यंत पिछड़ा वर्ग288
पिछड़ा वर्ग161
पिछड़ा वर्ग की महिला93
अनारक्षित1005
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग92
बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का विवरण

आरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु

बिहार राज्य के सरकारी पॉलिटेकनिक महाविद्यालय एवं AICTE से संबंद्ध तथा मान्यता प्राप्त पॉलिटेकनिक संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए सभी आरक्षण कोटि में 40 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू होगा।

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या – 2342 दिनांक-15.02.2016 के आलोक में महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण

परिपत्र संख्या – 2526 दिनांक- 18.02.2016 के आलोक में बिहार राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानियों जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है, के पोता/पोती / नाती / नतीनी को 2% क्षैतिज आरक्षण

सामान्य प्रशासन विभाग की संकल्प संख्या-13062 दिनांक 12.10.2017 के आलोक में दिव्यांगों को 4% क्षैतिज आरक्षण एवं अधिकतम उम्र सीमा में 10 (दस) वर्षों की छूट अनुमान्य है।

बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा

दोस्तों बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022 के लिए दिनांक 01/01/2022 के अनुसार न्यूनतम आयु तथा अधिकतम आयु की सीमा निम्नलिखित रूप से दिया गया है –

सभी वर्ग के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है

  • अधिकतम आयु (अनारक्षित) – 37 वर्ष
  • अधिकतम आयु (पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग) – 40 वर्ष
  • अधिकतम आयु (अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति ) – 42 वर्ष

बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 के लिए योग्यता

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती 2022 मे बिहार Special Survey Amin भर्ती के लिए योग्यता Diploma in Engineering है । अतः अगर आप के पास Diploma in Engineering की योग्यता है तो आप बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022 का आवेदन कर सकते है ।

लेकिन दोस्तों आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022 के लिए सिर्फ सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा होना चाहिए ।

बिहार LRC Amin का वेतन


31000/- (मानदेय 24202.50, EPF and ESI सरकार का अंशदान-2797.50, मोबाईल लैपटॉप व इन्टरनेट व्यय की प्रतिपूर्ति-4000/- प्रतिमाह 12 माह के लिए)

विशेष सर्वेक्षण अमीन के चयन के पश्चात प्रशिक्षण के समय स्वयं का लैपटॉप, मोबाईल एवं इन्टरनेट होना अनिवार्य है। इस हेतु उक्त नवनियोजित संविदा कर्मियों को एक वर्ष तक प्रति माह 4000/- रूपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। उसके पश्चात आगे के वर्षों के लिए मात्र इन्टरनेट पर होने वाले व्यय 400/- रूपये प्रतिमाह तक की ही प्रतिपूर्ति नियोजन अवधि तक की जाएगी।

बिहार LRC Amin भर्ती 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रारंभ की तिथि : 27/09/2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21/10/2022

बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 की नियोजन अवधि

मानदेय आधारित संविदा के आधार पर नियोजन की अवधि, नियोजन की तिथि से 31 मार्च 2024 तक के लिए होगा। आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।

विज्ञापन में वर्णित रिक्ति का 3 (तीन) गुणा की संख्या के आधार पर अभ्यर्थियों को कॉउसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। रिक्त पद पर चयन के पश्चात् शेष कॉउसंलिग की सूची को प्रतीक्षा सूची के रूप में मान्य किया जाएगा। चयनित कर्मियों का पैनल प्रतीक्षा सूची के रूप में 31.03.2024 तक प्रभावी रहेगा। आवश्यकता के आधार पर प्रतीक्षा सूची के पैनल से उक्त अवधि में नियोजन किया जा सकेगा।

बिहार Special Survey Amin भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया

मैट्रिक एवं डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर

मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा / आई0टी0आई0 में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर
मेधा सूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।

इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:-
यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत एवं डिप्लोमा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक) एवं डिप्लोमा में वेटेज (70 x 90/100= 63 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (63+8) अर्थात् 71 अंक का दिया जायेगा।

बिहार LRC Amin का आवेदन कैसे करे?

  • www.lrc.bih.nic.in पर Login करने के बाद
  • नियोजन से संबंधित Link प्राप्त होने पर अभ्यर्थी सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् अभ्यर्थी के मोबाईल एवं ई-मेल पर आई.डी. एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • उक्त आई.डी. एवं पासवर्ड के आधार पर अभ्यर्थी द्वारा Personal Details, Educational Details, Photo & Signature एवं Document upload की कार्रवाई की जा सकेगी |
  • Online आवेदन पत्र के Submit करने के पहले अभ्यर्थी आश्वस्त हो लेंगे कि उनके द्वारा सभी अपेक्षित सूचनाओं को दर्ज कर दिया गया है। एकबार Application Form Final Submit करने के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में Application Form में सुधार / Edit का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
  • आवेदक द्वारा अंतिम रूप से समर्पित आवेदन ही मान्य होगा। कॉउंसलिग की अवधि में आवेदक द्वारा अंतिम रूप से समर्पित आवेदन में अंकित तथ्यों के अतिरिक्त अन्य कोई भी तथ्य मान्य नहीं होगा, न ही तथ्यों में संशोधन के किसी दावे पर विचार किया जाएगा और न ही आवेदन के साथ समर्पित दस्तावेजों के इतर कोई दस्तावेज मान्य होगा।
Bihar LRC Amin Recruitment 2022

बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022

दोस्तों जो दोस्त भी जूनियर इंजीनियर की तैयारी कर रहे है तो उनके लिए यह काफी अच्छा मौका है बिहार सरकार मे जूनियर इंजीनियर के जैसा ही बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मे विशेष सर्वेक्षण अमीन भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का, दोस्तों बिहार Special Survey Amin भी लगभग जूनियर इंजीनियर के पद के बराबर ही है । अतः जो बिहार Special Survey Amin की भर्ती मे आवेदन करना चाहते है वो उसकी आधिकारिक notification को डाउनलोड कीजिए और पूरी अच्छी तरह से notification को पढिए फिर आवेदन कीजिए ।

Bihar LRC Amin Vacancy 2022

दोस्तों Bihar LRC Amin Vacancy 2022 मे कुल 1944 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी योग्यता डिप्लोमा है अर्थात आपका सिविल इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा होना जरूरी है ।

Leave a Comment