BEL Trainee/Project Engineer Recruitment 2022: बीटेक पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें लास्ट डेट

बीटेक पास युवाओं के लिए नौकरी पाने के लिए बेहतर मौका। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, , BEL) ने ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। ये पद मैकेनिकल (mechanical) , इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics) , कंप्यूटर साइंस (computer science) , सिविल (civil) , इलेक्ट्रिकल (electical) और अन्य सहित विभिन्न कैटेगिरी के लिए उपलब्ध हैं। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 260 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2022 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद किसी भी एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह पढ़े :NEET PG Counselling 2022: Stray vacancy result to be declared soon

वैकेंसी डिटेल्स

ट्रेनी इंजीनियर- I:

मैकेनिकल -35

इलेक्ट्रॉनिक्स -112

कंप्यूटर साइंस -25

सिविल – 04

इलेक्ट्राॅनिक्स -04

प्रोजेक्ट इंजीनियर – I

मैकेनिकल-26

इलेक्ट्रॉनिक्स -38

कंप्यूटर साइंस -05

सिविल- 03

इलेक्ट्रिकल – 08

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, , BEL) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ट्रेनी इंजीनियर – I के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को B.E/B.Tech/B.SC (4 साल का कोर्स) की डिग्री होनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल्ड जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं।

जाने कैसे डाउनलोड करे

ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को Bharat Electronic Limited की आधिकारिक वेबसाइट –https://bel-india.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर करियर/एडवरटाइजिंग सेक्शन में जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध लिंक – ‘Recruitment for the Post of Trainee Engineer-I and Project ENGINEER-I FOR BEL पर क्लिक करें। इसके बाद, अब आपको बीईएल प्रोजेक्ट /ट्रेनी भर्ती 2022 अधिसूचना की पीडीएफ एक नई विंडो में प्राप्त होगी। अब बीईएल परियोजना / प्रशिक्षु इंजीनियर भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड करें।

Leave a Comment