Aadhaar Card और Pan Card को लिंक कैसे करे ?

Aadhaar Card और Pan Card को लिंक कैसे करे ?

Post Publish Date : 02-April-2021

Post Update Date : 02-April-2021

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि : 30-April-2021

दोस्तों भारत सरकार ने अपनी सभी पैन कार्ड धारक को उसके आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है । बीते दिनों भारत सरकार ने इसकी अवधि मात्र 31-March-2021 तक ही किया था लेकिन सर्वर पर अत्यधिक भार होने के कारण सर्वर डाउन चल रहा था । इसीलिए इस अवधि को बढ़ाकर 30-April-2021 तक कर दिया है ।

पैन कार्ड के फायदे

  • भारत के किसी भी बैंक में आप इस से खाता खोल सकते हैं । (सभी बैंकों ने पैन कार्ड को अनिवार्य रूप से लेते हैं।)
  • फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में इसे आप उपयोग में ला सकते है ।
  • किसी भी अंतराष्ट्रीय लेन देन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है ।

Aadhar Card to Pan Card Link

Step 1

सबसे पहले आपको Tax Information Network of Income Tax Department, India के Official वेबसाईट पर जाना है।

Step 2

इसके बाद आपको Quick Link पर Click करना है।

Step 3

जैसा कि चित्र में दिखाया गया है Quick Link पर क्लिक करने के बाद Aadhar Pan Linking पर क्लिक करना है ।

Step 4

Aadhar Pan Linking पर क्लिक करने के बाद Link Aadhar to Pan पर क्लिक करना है ।

Step 5

Link Aadhar to Pan पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से एक फार्म उपलब्ध है, तो उस मे अपनी जानकारी प्रदान करे ।

Step 6

फॉर्म भर देने के बाद Link to Aadhar पर क्लिक करें, इसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस आयेगा तो इसका मतलब आपका काम अब हो गयाा।

Important Links

Official Website : Click Here

Direct link of Form : Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!